UP News: पति या रिश्तेदार के साथ हज आवेदन से महरूम महिलाओं को मिला मौका, 31 अक्तूबर तक कर सकती हैं आवेदन

2 Min Read
UP News: पति या रिश्तेदार के साथ हज आवेदन से महरूम महिलाओं को मिला मौका, 31 अक्तूबर तक कर सकती हैं आवेदन

हज पर जाने की ख्वाहिश रखने वाली ऐसी महिलाएं जो अपने महरम (पति या अन्य रिश्तेदार) के साथ आवेदन से छूट गई हैं, वो अब 31 अक्तूबर तक आवेदन कर सकेंगी। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने महरम श्रेणी में 500 सीटों का आवंटन किया है।

राज्य हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि हज कमेटी आफ इंडिया ने महरम श्रेणी में महिलाओं के लिए 500 सीटें आवंटित की हैं। इसमे ऐसी महिलाएं जो अपने महरम के साथ पासपोर्ट समय से जारी न होने या अन्य कारण से आवेदन नहीं कर सकी हैं और उनके महरम का हज के लिए चयन हो गया है, वह अपने महरम के कवर में शामिल होने के लिए हज कमेटी आफ इंडिया मुम्बई की वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। 

उन्होंने बताया कि इसमें वही महिलाएं आवेदन कर सकेंगी जिन्होंने पूर्व में हज कमेटी या प्राइवेट टूर आपरेटर के माध्यम से हज न किया हो। उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाली महिलाओं के पास वैद्य मशीन गठित पासपोर्ट, जिसकी वैद्यता 31 दिसंबर, 2026 तक होना आवश्यक है। 

आवेदन करते समय आवेदक को अपने पासपोर्ट का प्रथम व अंतिम पृष्ठ, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, आवासीय पते का प्रमाण पत्र व महरम से रिश्ता प्रमाणित होने का प्रमाण अपलोड करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि जिस कवर में महिला आवेदन कर रही है, उसमें उनके आवेदन को सम्मिलित करते हुए पांच से अधिक आवेदक नहीं होने चाहिए। उन्होंने बताया कि आवेदन 500 सीटों से अधिक होने पर ऑनलाइन लाटरी के माध्यम से चयन किया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version