UP: बुखार की दहशत…एक सप्ताह में दूसरी मौत, इसलिए बढ़ रहा संक्रमण का खतरा; स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

2 Min Read
UP: बुखार की दहशत…एक सप्ताह में दूसरी मौत, इसलिए बढ़ रहा संक्रमण का खतरा; स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

आगरा के पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव गंजनपुरा हार निवासी पिंकी पुत्री हरवीर सिंह की मौत बुखार से आगरा एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। परिजनों का कहना है कि पिंकी को चार दिन से बुखार था। उसे पिढोरा क्षेत्र के बरपूरा पर प्राइवेट डॉक्टर से उसका इलाज कराया। जांच कराने पर उसे टाइफाइड निकला। डॉक्टर की दवा से किशोरी को आराम न मिलने पर उसे आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बुधवार क रात ज्यादा हालत बिगड़ने से उसने दम तोड़ दिया।

पिछले एक हफ्ते में बुखार से मरने की यह दूसरी घटना है। एक सप्ताह पूर्व गांव काकड़ खेड़ा में बुखार आने से रोशनी नाम की किशोरी की झोलाछाप डॉक्टर के यहां इलाज के दौरान मौत हो गई थी। 

बता दें कि पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में नदियों में बाढ़ और गंदगी से वायरल बुखार और खांसी एलर्जी जैसी बीमारियां ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैली हैं। इस बारे में स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर अतुल भारती से पूछा गया तो उनका कहना है स्वास्थ्य टीम भेज कर कैंप लगाया गया है। वायरल बुखार फैलने जैसा कोई मामला नहीं है। स्वास्थ्य कैंप में बुखार के कम मरीज पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने लगाए कैंप, दवा वितरण

चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने पर ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में बीमारी फैलने की आशंका है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव स्वास्थ्य कैंप का आयोजन कर रही है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को प्रभारी डॉक्टर अतुल कुमार भारती के नेतृत्व में पिढोरा क्षेत्र के गांव गंजनपूरा हार में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और दवाई वितरण की गई। डॉक्टर ने घर के आसपास सफाई रखने की अपील की है। इस दौरान डॉक्टर कौशलेंद्र, राना प्रताप, मीनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version