UP: निजी अंग क्षतिग्रस्त… भूसा घर में लहूलुहान लाश, इस विवाद में ताऊ-ताई ने मासूम को क्रूरता से मार डाला!

9 Min Read
UP: निजी अंग क्षतिग्रस्त… भूसा घर में लहूलुहान लाश, इस विवाद में ताऊ-ताई ने मासूम को क्रूरता से मार डाला!

झांसी के बबीना के पूरा गांव निवासी रंजीत यादव के 12 साल के इकलौते बेटे साहिल की सोमवार को धारदार हथियार से गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई। बेरहमी से उसके निजी अंग पर वार कर लहूलुहान कर दिया गया। घर से करीब दो सौ मीटर दूर बने भूसा घर से उसकी खून से सनी लाश बरामद हुई।

घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया। कमरे के अंदर भूसे के ढेर से हत्या में इस्तेमाल हुआ हसिया बरामद कर लिया गया। प्रारंभिक छानबीन में पारिवारिक रंजिश की बात सामने आई है। 

परिवार के ताई-ताऊ समेत तीन को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पूरा गांव निवासी रंजीत बड़ागांव स्थित एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। उनका बेटा साहिल मॉडर्न पब्लिक स्कूल में सातवीं का छात्र था। सोमवार को बारिश होने से वह स्कूल नहीं गया। 

परिजन के मुताबिक दोपहर करीब दो बजे खेत पर जाने की बात कहकर साहिल निकला था। शाम चार बजे तक लौटकर नहीं आया। बारिश में उसके न लौटने से मां कांति परेशान होकर उसे तलाशने लगी। आस-पड़ोस में भी उसका पता नहीं चला। 

कमरे में खून से सनी साहिल की पड़ी थी लाश
परिवार के अन्य लोग तलाशते हुए खेत में बने भूसा घर पहुंचे। यहां कमरे में ताला बंद था। उसे खोलने पर अंदर सामने खून से सनी साहिल की लाश पड़ी थी। यह देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर तुरंत बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय फोर्स के साथ जा पहुंचे। पिता रंजीत, अपने भाई अवतार एवं भाभी मंजू पर हत्या का आरोप लगाते हुए बिलखने लगा।

एसएसपी मूर्ति ने घटनास्थल का जायजा लेने के साथ आसपास के लोगों से पूछताछ की। देर रात परिजन की तहरीर पर बबीना थाना पुलिस ने ताऊ अवतार, उसकी पत्नी मंजू एवं भतीजे शैलेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उनको हिरासत में ले लिया।
जमीन बेचने के बाद से शुरू हुआ था भाइयों में विवाद
झांसी में बारह साल के मासूम साहिल के कत्ल का आरोप उसके सगे ताऊ एवं ताई पर है। गांव के लोगों का कहना है कि दोनों परिवार साझे में रहते थे। साहिल के पैदा होने पर परिवार ने साथ में जश्न मनाया था। ताऊ एवं ताई भी इस जश्न में शामिल हुए थे। उन दोनों ने भी साहिल को अपने हाथों में खिलाया लेकिन, कुछ साल बाद संपत्ति के बंटवारे के बाद से दोनों में खटास पैदा होनी शुरू हुई।
 
पुलिस को छानबीन के दौरान मालूम चला कि रंजीत ने करीब डेढ़ साल पहले अपने हिस्से में आई एक जमीन का टुकड़ा बेच दिया था। यह जमीन अवतार खरीदना चाहता था। इस बात पर दोनों में विवाद हुआ। अवतार को तीन लड़कियां थीं जबकि रंजीत को बेटा था। इसके लेकर भी मनमुटाव था। 
रंजीत ने पुलिस को बताया कि इस वजह से अवतार का परिवार उससे जलन रखने लगा। उन लोगों ने धमकाते हुए कहा था कि बेटा होने से जो घमंड है, उसे मिटा देंगे। पिता ने बिलखते हुए बताया कि मौका मिलने पर उन लोगों ने अपनी बात साबित कर दी। वहीं, पुलिस को प्रारंभिक छानबीन में दोनों के शामिल होने के सुराग मिले हैं।
पिता ने कहा, शाम से ही आने लगे थे खराब ख्याल
रंजीत और उसका बड़ा भाई अवतार दोनों एक फैक्टरी में काम करते हैं। रंजीत फैक्टरी में कर्मचारियों के गेट पास चेक करता है। अवतार का गेट पास भी रंजीत चेक करता है। रंजीत का कहना है कि सोमवार दोपहर अवतार गेट से लौट गया। पता करने पर मालूम चला कि अवतार ने ड्यूटी नहीं की। अवतार के लौटने की बात मालूम चलने पर उसके दिल में खराब ख्याल पैदा होने लगे लेकिन, उसे अंदेशा नहीं था कि बेटे के साथ ही यह घटना घटेगी।
धन, जमीन और अन्य लालच की वजह से आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। इन मामलों में लोग नाते व रिश्ते को भूल जाते हैं। लोगों को अपनी विचारधारा बदलनी चाहिए, तभी अपराध रुकेगा। पारिवारिक रंजिश पर नजर रखने के लिए पुलिस भी काम करेगी। बीबी जीटीएस मूर्ति, एसएसपी
 
मामूली बात पर रिश्तों का खून बहाने में पीछे नहीं अपने
रिश्तों को मोह से बांधने वाले धागे टूटते जा रहे हैं। पिछले कुछ माह के दौरान घटी घटनाएं इसकी ताकीद करती हैं। कहीं संपत्ति मिलने के लालच में बहू ने सास का कत्ल करा दिया तो कहीं मामूली बात पर नाराज होकर बाबा ने ही अपने मासूम बेटे का गला घोंट दिया। दरकते रिश्तों की वजह से ही जवान बेटा भी अपने मां-बाप की जान लेने से नहीं हिचकता। जिन रिश्तों के दम पर हम खुद को सुरक्षित महसूस करते थे, अब उन्हीं से सुरक्षा की दरकार है।
 
पिछले कुछ समय के भीतर कई घटनाओं में अपनों का ही हाथ निकला। हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस के भी पसीने छूटते रहे, लेकिन जब खुलासा हुआ तो सभी चौंक गए। किसी ने अवैध संबंध में तो किसी ने शक में हत्या कर दी। किसी को जरा सी बात नागवार गुजरी तो किसी ने प्रॉपर्टी के विवाद में अपनों को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दी। ऐसे मामले लंबे समय तक सुर्खियां बने रहे। कुछ परिवार तो बिखर गए। 
केस एक
मात्र 100 रुपये के लिए कर दी थी हत्या

चार अक्टूबर को लहचूरा के चकारा गांव निवासी सरवन ने अपने आठ साल के मासूम पोते मुकेश की गला घोंटकर हत्या कर दी। मुकेश का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने बाबा सरवन की इजाजत के बगैर उसकी जेब से सौ रुपये निकाल लिए थे। इस बात ने सरवन को इतना नाराज किया कि उसने अपने इकलौते पोते का ही गला घोंट डाला।
केस दो
बहन का घोंट दिया था गला

अगस्त को गरौठा के चंदापुर गांव निवासी अरविंद ने अपनी बहन पुच्चू (18) एवं उसके प्रेमी विशाल की गला घोंटकर हत्या कर दी। भाई अपनी बहन के प्रेम संबंध से नाराज था। इस वजह से उसने हत्या कर दी।

 केस तीन

संपत्ति के लालच में बहू ने कराई थी हत्या
टहरौली थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव में 22 जून को संपत्ति के लालच में आकर छोटी बहू पूजा ने सुशीला सिंह की हत्या अपनी ही बहन एवं उसके प्रेमी की मदद से करा दी। हत्या के बाद शातिर पूजा अपने मायके चली गई। हालांकि, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
 
केस चार
पबजी खेलने से मना करने पर ले ली थी जान
नवाबाद के पिछोर मोहल्ले में दो साल पहले पबजी खेलने से मना करने से नाराज बेटे अंकित ने अपने प्रधानाचार्य पिता लक्ष्मी प्रसाद झा (58) एवं मां विमला (55) की तये से पीट-पीटकर हत्या कर डाली। वह परिवार का इकलौता बेटा था।
परिवार के सदस्यों के बीच समन्वय की कमी बड़ी समस्या है। इसके साथ ही एकल परिवार का चलन भी बढ़ा है। परिवार के सदस्यों में मनमुटाव या विवाद की स्थिति में कोई समझौता कराने वाला नहीं मिलता। डॉ. राजीव मलिक, मनोचिकित्सक
Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version