UP: परिवार की आय ढाई लाख रुपये सालाना तो भी मिलेगी छात्रवृत्ति, आयसीमा 2 लाख से बढ़ाने पर बनी सहमति

1 Min Read
UP: परिवार की आय ढाई लाख रुपये सालाना तो भी मिलेगी छात्रवृत्ति, आयसीमा 2 लाख से बढ़ाने पर बनी सहमति

उत्तर प्रदेश में छात्रवृत्ति योजना में लाभ लेने के लिए आयसीमा बढ़ाई जाएगी। सामान्य, पिछड़े व अल्पसंख्यक छात्रों के लिए परिवार की सालाना आय सीमा दो लाख रुपये से बढ़ाकर ढाई लाख रुपये सालाना किए जाने पर सहमति बनी है। छात्रवृत्ति एवं शुल्क भरपाई योजना का लाभ हर साल 50 लाख से ज्यादा छात्रों को मिलता है।

प्रदेश सरकार गरीब छात्रों के लिए छात्रवृत्ति के साथ ही शुल्क भरपाई की सुविधा देती है। सरकारी, सहायता प्राप्त सरकारी व मान्यता प्राप्त सभी निजी संस्थानों के लिए यह योजना लागू है। अभी एससी-एसटी छात्रों के लिए सालाना आयसीमा 2.5 लाख रुपये है। शेष सभी वर्गों के लिए यह आय सीमा दो लाख सालाना है।

पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बताया कि छात्रवृत्ति के नियमों में एकरूपता लाने का फैसला किया गया है। इसलिए सभी वर्गों के लिए आयसीमा एकसमान की जाएगी। इसके लिए समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्रियों की कई बैठकें हो चुकी हैं। जो प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं, उन्हें जल्दी ही सीएम के सामने रखा जाएगा, ताकि अंतिम निर्णय हो सके।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version