UP: दो लाख रुपये में बेच दी साली…जीजा ने कर डाली ऐसी हरकत, सोचकर भी आएगी घिन

1 Min Read
UP: दो लाख रुपये में बेच दी साली…जीजा ने कर डाली ऐसी हरकत, सोचकर भी आएगी घिन

फतेहाबाद। साली का अपहरण करने के बाद दो लाख रुपये में बेचने के आरोपी थाना निबोहरा क्षेत्र के एक गांव के युवक को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच के लिए महाराष्ट्र के नागपुर से पहुंची पुलिस आरोपी जीजा को अपने साथ ले गई।

थाना कपिल नगर, नागपुर महाराष्ट्र के उपनिरीक्षक अविनाश संभाराव खटके ने बताया कि मई 2025 में आरोपी अवधेश उर्फ ब्रह्मचारी ने साथियों के साथ मिलकर साली का अपहरण किया था और उसे राजस्थान में दो लाख रुपये में बेच दिया था। इस मामले में पुलिस ने केस दर्जकर एक आरोपी को पहले ही जेल भेज दिया है। निबोहरा के प्रभारी निरीक्षक जय नारायण सिंह ने बताया कि साली का अपहरण कर बेचने के मामले में नागपुर पुलिस ने वांछित आरोपी अवधेश उर्फ ब्रह्मचारी को गिरफ्तार कर ले गई है। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version