UP: तांत्रिक के सोने तक खेत में इंतजार, बाइक 600 मीटर पहले की खड़ी, फिर छुरे से रेत डाली गर्दन… दो गिरफ्तार

2 Min Read
UP: तांत्रिक के सोने तक खेत में इंतजार, बाइक 600 मीटर पहले की खड़ी, फिर छुरे से रेत डाली गर्दन… दो गिरफ्तार

कुंदरकी पुलिस ने तांत्रिक गुलाब सिंह की रंजिशन गला रेतकर नृशंस हत्या में वांछित गांव संदलपुर निवासी कुलदीप और विनोद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस पहले ही हत्यारोपी संजीव को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। थाना प्रभारी प्रदीप सहरावत के अनुसार, हत्यारोपी कुलदीप और विनोद ने पूछताछ में बताया कि वे जेल में बंद संजीव के दोस्त हैं और पिकअप चलाते हैं।

गुलाब सिंह, जो झाड़-फूंक और तंत्र क्रिया का काम करता था, ने संजीव की बीमार बहन कामिनी का इलाज किया था। लेकिन तंत्र क्रिया के बाद कामिनी की तबीयत और बिगड़ गई, और जुलाई में उसकी मृत्यु हो गई। कुछ दिन बाद संजीव के पिता भी बीमार हो गए थे।

जिससे परिवार को शक हुआ कि गुलाब सिंह ने तंत्र विद्या का उपयोग कर उनके घर पर कुछ किया है, और इसी कारण उनकी बहन की मौत हुई है। इस रंजिश में गुलाब सिंह की हत्या करने की योजना बनाई गई। शनिवार की रात, तीनों दोस्त हरियाना गांव पहुंचे और तांत्रिक के सोने तक खेत में ही इंतजार करते रहे।

इस दौरान कुलदीप और विनोद ने उसे पकड़ लिया और संजीव ने ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। इसी बीच, गुलाब सिंह की पत्नी जाग गई और शोर मचाया, जिसके बाद तीनों हत्यारोपी खेतों की दिशा में अलग-अलग भाग गए। बुधवार को पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों का चालान कर जेल भेज दिया है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version