UP: नीरज अपराधी था या नहीं…पहला बड़ा अपराध और सीधा एनकाउंटर, पुलिस मुठभेड़ पर सवाल

5 Min Read
UP: नीरज अपराधी था या नहीं…पहला बड़ा अपराध और सीधा एनकाउंटर, पुलिस मुठभेड़ पर सवाल

मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चांदी कारोबारी से लूट के जिस बदमाश नीरज को ढेर किया, उसके गांव में सन्नाटा है। परिवार में  गम और गुस्सा है। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने नीरज की हत्या की है।

मथुरा के फरह क्षेत्र में चांदी लूट के मामले में एनकाउंटर में मारे गए सैंया के गांव धाना निवासी नीरज के परिवार में गम और गुस्सा है। उनके बड़े भाई का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने छोटे भाई की हत्या की है। रविवार को मृतक के घर पर कई सामाजिक संगठन के पदाधिकारी पहुंचे। उन्होंने मानवाधिकार आयोग में शिकायत करने की बात कही। मंगलवार को परिवार के लोग पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। सुनवाई नहीं होने पर मुख्यमंत्री और डीजीपी तक अपनी शिकायत पहुंचाएंगे।

सैंया के तेहरा स्थित गांव धाना निवासी नीरज के बड़े भाई जितेंद्र ने बताया कि उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस ने भाई के कमरे पर ताला लगा दिया था। पुलिसकर्मी कमरे की चाबी भी अपने साथ ही ले गए थे। इस कारण कमरा नहीं खुल सका है। उन्हें डर है कि अगर वो कमरा खोल देंगे तो पुलिस कुछ भी आरोप लगा सकती है। उन्हें फंसाया जा सकता है।

उधर, भाभी सीमा के आंसू नहीं रुक रहे हैं। वह बार-बार एक ही बात बोल रही हैं कि पुलिस ने देवर को मार दिया। पुलिस ने उसके कमरे में तलाशी ली। इसके बाद थैले लेकर जाते हुए पुलिसकर्मी नजर आए थे। वह धमका रहे थे। बंदूक का भय दिखाया था। इस कारण वो कुछ नहीं कर सकीं। अगले दिन देवर की माैत की जानकारी दी। दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।

वहीं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी पीड़ित परिवार से मिले। हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। भाई जितेंद्र ने बताया कि वह मानवाधिकार आयोग जाएंगे। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे। सुनवाई नहीं होने पर मुख्यमंत्री और डीजीपी तक अपनी बात पहुंचाएंगे।

ग्रामीणों को सता रहा पुलिस का डर
ग्रामीणों ने बताया कि नीरज का अंतिम संस्कार पुलिस ने जल्दबाजी में कराया था। उसके अंतिम संस्कार के समय करीब 40 पुलिसकर्मी गांव में पहुंचे थे। उन्होंने जबरदस्ती नीरज के शव को पेट्रोल और डीजल डालकर जला दिया था। सभी विरोध करना चाहते थे। मगर, बार-बार पुलिस वाले कार्रवाई का भय दिखा रहे थे। इस वजह से अब खुलकर भी कोई नहीं बोल पा रहा है। पुलिस कार्रवाई का डर है। पुलिस की मुठभेड़ में पकड़े गए पदम सिंह उर्फ राहुल के परिजन अब कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। बताया गया है कि तीन और युवकों की पुलिस को तलाश है। इनके भी लूट में शामिल होने के बारे में बताया गया है।

चांदी लूट में पूर्व होमगार्ड का बेटा गिरफ्तार
फरह क्षेत्र में आगरा-मथुरा हाईवे पर चांदी कारोबारी भाइयों से चांदी लूटने की वारदात में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं तीन अन्य आरोपी अभी पकड़ से दूर हैं। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में आसपास के जिलों में दबिश दे रही है। पुलिस ने इससे पहले दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था, जिसमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

82 किलो लूटी थी चांदी
29 जुलाई की रात करीब आठ बजे डैंपियर नगर में हिंदुस्तान कॉलेज के पास रहने वाले चांदी कारोबारी गौरव और कन्हैया के साथ लूट हुई थी। आधा दर्जन बदमाशों ने फरह थाना क्षेत्र में हथियारों के बल पर 82 किलो चांदी लूटी थी। बृहस्पतिवार रात को पुलिस ने दो बदमाश नीरज और पदम को आगरा-मथुरा हाईवे पर ग्वालियर बाईपास के निकट मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। इसमें नीरज की दोनों टांगों में गोली लगने से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। उनके पास से लूटी गई चांदी, पिस्टल व घटना में प्रयुक्त बोलेरो बरामद हुई थी।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version