यूपी में एक और पति मारा गया है। मामी ने प्रेमी भांजे के साथ पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी महिला ने पति की लाश के पास पुआल पर प्रेमी आदेश के साथ संबंध बनाए थे। इस खुलासे के बाद पुलिस भी हैरान रह गई। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के भटपुरा गांव में बुधवार की सुबह हुई एक वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। 30 वर्षीय बलराम का शव उसके घर में चारपाई पर खून से लथपथ मिला। गला धारदार हथियार से रेता गया था, जिससे घर के अंदर का मंजर अत्यंत भयावह था। प्रारंभिक जांच में इसे किसी बाहरी हमलावर की करतूत समझा जा रहा था, लेकिन जैसे-जैसे पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई, एक हैरान करने वाला सच सामने आया।
भाई ने लगाया गंभीर आरोप, प्रेम-प्रसंग बना हत्या का कारण
इस हत्याकांड में एक नया और चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब मृतक बलराम के भाई ने पुवायां थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को दी गई तहरीर में भाई ने आरोप लगाया कि मृतक की पत्नी पूजा का भांजे आदेश के साथ नाजायज संबंध था। भाई ने आशंका जताई कि इसी अवैध संबंध के चलते बलराम की हत्या की गई है। इस गंभीर आरोप के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूजा और आदेश को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ शुरू की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।
मामा के काम में मदद के लिए आया था भांजा आदेश
पूजा और आदेश ने रिश्तों और विश्वास का कत्ल करते हुए जरा भी हिचक नहीं दिखाई। पूछताछ में पूजा और आदेश ने जो जानकारी दी है, उससे पुलिस भी हैरत में पड़ गई। बलराम ने खेतों के बीच मकान बनाया था। इस दौरान बलराम का भांजा आदेश मामा के काम में मदद के लिए भटपुरा चंदू आया था।
आदेश के साथ तीन बार घर से चली गई थी पूजा
इस दौरान उसके मामी पूजा से अवैध संबंध हो गए। पूजा आदेश के साथ तीन बार घर से चली गई थी, लेकिन पंचायत के माध्यम से पूजा वापस बलराम के पास पहुंचती तो उसे विश्वास दिलाती कि अब आगे गलती नहीं करेगी। बलराम भी पूजा पर विश्वास कर अपने साथ रख लेता था।
पति की हत्या की साजिश पत्नी ने ही रची
पूजा ने पति को रास्ते से हटाने का ही षड्यंत्र रच दिया। पूजा पति से छिपाकर की-पैड मोबाइल रखती थी। पूजा ने आदेश से गांव आकर पति की हत्या करने के लिए कहा, जिससे वह आदेश के साथ रह सके।
फोन पर रची पूरी साजिश
आदेश के मना करने पर उसने खुद ही पति ही हत्या करने और आदेश को भी फंसा देने की धमकी दी थी। फोन पर ही रची गई साजिश के तहत आदेश 28 जनवरी को घर से निकला था। उसने गांव के रामचंद्र को मामा के घर चलने की बात कहते हुए बाइक पर बैठा लिया।
पूजा ने रेत दिया पति का गला
इधर पूजा ने बलराम के हाथ बांधे ही थे कि आदेश पहुंच गया और उसने मामा को दबोच लिया, फिर पूजा ने गला रेत दिया। पति की हत्या के बाद पूजा ने चारपाई के पास ही पड़े पुआल पर आदेश से संबंध बनाए। बाद में आदेश वहां से चला गया था।
सल्लिया में की थी शराब पार्टी
आदेश अपने गांव के रामचंद्र को मामी से मिलकर तुरंत वापस आने की बात कहकर साथ लाया था। रामचंद्र गांव में ही गोलगप्पे आदि बेचकर परिवार की गुजर करता है। रामचंद्र के मना करने पर आदेश ने पार्टी देने की बात कही थी। भटपुरा चंदू आते समय आदेश ने सल्लिया में देशी शराब के पांच पैकेट खरीदे थे।
दोनों ने वहीं पर जमकर शराब पी और पार्टी करने के बाद गांव आकर हत्या कर दी। रामचंद्र ने पुलिस को बताया कि आदेश घर के अंदर गया था। वह बाहर बाइक के पास खड़ा रहा। बलराम ने उसे नहीं बताया कि वह मामा की हत्या कर आया है। उधर पुलिस के अनुसार रामचंद्र भी हत्या में शामिल है।
डेढ़ साल का भी बच्चा भी साथ गया जेल
पति की हत्यारोपी पूजा के साथ उसका डेढ़ साल का पुत्र भी जेल गया है। पुत्र को बाबा, दादी ने अपने साथ रखने का प्रयास किया लेकिन वह मां के बिना रोने लगा। बाद में बच्चा भी मां के साथ जेल चला गया।
पूजा से तीन साल छोटा है आदेश
बलराम की पत्नी पूजा की आयु लगभग 25 साल है, जबकि आदेश 22 साल का है। पूजा निरक्षर है लेकिन शातिर दिमाग है। इसी कारण घर से तीन बार जाने के बाद भी वह बलराम को वफादारी का भरोसा दिला देती थी। आदेश से अलग होने के बाद वह पति से कहकर बलराम के नाम बने इंस्टाग्राम पर दर्द भरे गाने लगवाती थी।
हत्या के बाद मोबाइल तोड़कर फेंका
पति की हत्या के बाद पूजा ने अपना कीपैड फोन तोड़कर फेंक दिया था। पूजा को शक था कि पुलिस मोबाइल के माध्यम से उसकी साजिश का पता कर सकती है। पुलिस को जांच में पता चला है कि पूजा के मोबाइल नंबर से 28 जनवरी को आदेश को कई बार कॉल की गई।
पुलिस गिरफ्त में आते ही निकल गई कसमों-वादों की हवा
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि पूजा और आदेश एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाते थे और साथ रहने की बात कहते हुए किसी भी हद से गुजर जाने की बात कहते थे। दोनों ने हद से गुजरने की बात सच साबित करते हुए बलराम की हत्या भी कर दी, लेकिन गिरफ्तारी के बाद पूजा और आदेश को सामने बैठाकर पूछताछ की गई तो पूजा आरोप लगाती रही कि आदेश ने उसे मजबूर कर पति की हत्या की साजिश में शामिल कर लिया। उसने पैर पकड़े थे, आदेश ने गला रेता है। उधर आदेश ने पूजा को झूठी बताते हुए कहा कि पूजा ने पति की हत्या कर देने और फंसाने की बात कही, जिस कारण उसे मजबूरन आना पड़ा। बताया कि गला पूजा ने ही काटा।
सात फेरों पर भारी पड़े रहे अवैध संबंध, हो चुकी हैं कई घटनाएं
अवैध संबंधों के चलते पति और पत्नी की हत्या की पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। अब बलराम की हत्या से सामने आया है कि सात फेरों के वचनों पर अवैध संबंध भारी पड़ रहे हैं। भटपुरा चंदू की यह वारदात एक बार फिर साबित करती है कि जब रिश्तों की मर्यादा टूटती है, तो उसका अंजाम कितना खतरनाक हो सकता है।
- 11 अगस्त 2022 : थाना गढि़यारंगीन में विवाद के चलते शिल्पी ने अपने पति गोविंद की हत्या कर शव घर में दफना दिया था।
- 14 दिसंबर 2024 : खुटार के गांव टाह खुर्द कलां में 40 वर्षीय यूनुस की उसकी पत्नी शमीम बानो और उसके प्रेमी ने ईंट से सिर कूंचकर हत्या कर दी थी।
- 16 अगस्त 2025 : खुटार के गांव नवदिया नवाजपुर निवासी हंसराम उर्फ सूरज की राजस्थान के अलवर में रहने के दौरान पत्नी लक्ष्मी और उसके प्रेमी जितेंद्र ने हत्या करके शव को नीले ड्रम में भर दिया था।

