UP: एटा में गला रेतकर युवक-युवती की हत्या, दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लड़की के परिजनों ने किया कत्ल

2 Min Read
UP: एटा में गला रेतकर युवक-युवती की हत्या, दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लड़की के परिजनों ने किया कत्ल

गांव गढ़िया सुहागपुर में रविवार देर रात युवक और युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवक युवती से मिलने के लिए उसके घर आया था। दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख युवती के परिजन आपा खो बैठे और वारदात को अंजाम दिया। एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि मामला जैथरा थाना क्षेत्र का है। मृतकों की पहचान दीपक (21) और शिवानी (21) के तौर पर हुई है।

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती से मिलने के लिए युवक रात को युवती के घर के पीछे स्थित एक घर में आया था। इसी दौरान युवती के परिजन ने इन दोनों को देख लिया। आवेश में आकर दोनों की हत्या कर दी।

घटना के बाद युवती के परिजन भयभीत हो गए और घर से भाग गए। पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर इन लोगों को खेत से पकड़ लिया है। सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोनों के शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया गया है। घटना के बाद गांव में कानून व्यवस्था के मद्देनजर सर्किल क्षेत्र का पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कड़ी निगरानी की जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version