UPPSC : एलटी ग्रेड भर्ती में दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गए दो युवक, पटना में कोचिंग चलाता है एक आरोपी

2 Min Read
UPPSC : एलटी ग्रेड भर्ती में दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गए दो युवक, पटना में कोचिंग चलाता है एक आरोपी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से शनिवार को आयोजित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) भर्ती परीक्षा में दो युवक दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गए। उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। परीक्षार्थियों व उनकी जगह परीक्षा देने वालों के खिलाफ सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2024 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

सुबह की पाली में गणित और शाम को हिंदी विषय की परीक्षा हुई। गणित की परीक्षा में प्रयागराज के प्रयाग महिला विद्यापीठ इंटर कॉलेज केंद्र पर बिहार के सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के गांव एकपढ़ा का प्रमोद कुमार पोद्दार पकड़ा गया जो जौनपुर के शाहगंज कलांपुर निवासी प्रवेश कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था।

वहीं दूसरी पाली में हिंदी विषय की परीक्षा में कानपुर के कैलाश नाथ बालिका इंटर कॉलेज केंद्र पर जाफरपुर महावा का अमर राज सोनकर पकड़ा गया जो कौशाम्बी के बैगवा फतेहपुर के संतोष कुमार की जगह परीक्षा में बैठा था।

पटना में कोचिंग सेंटर चलाता है प्रमोद

आरोपी प्रमोद वर्तमान में पटना में रहकर कोचिंग सेंटर चलाता है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसका कुछ दिन पहले ही प्रवेश से संपर्क हुआ था। परीक्षा देने के लिए पांच हजार रुपये में डील हुई थी। हालांकि, पुलिस सिर्फ पांच हजार में डील होने की बात से इन्कार कर रही है। सिविल लाइंस थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में पता चला कि वह खुद पढ़ता है और दूसरों को कोचिंग भी देता है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version