धर्मांतरण के शक में हंगामा: शाहजहांपुर में महिला समेत चार गिरफ्तार, शादी कराने का झांसा देकर जुटाई गई थी भीड़

2 Min Read
धर्मांतरण के शक में हंगामा: शाहजहांपुर में महिला समेत चार गिरफ्तार, शादी कराने का झांसा देकर जुटाई गई थी भीड़

शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र की कैलाशनगर कॉलोनी स्थित मकान में रविवार को चंगाई सभा के दौरान धर्मांतरण कराने की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पदाधिकारियों ने हंगामा कर दिया। विरोध जताने पर आयोजकों से नोकझोंक हुई। पुलिस ने महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। एक महिला मौके से भाग गई। उसकी तलाश की जा रही है। 

दोपहर एक बजे मोहम्मदी रोड स्थित कॉलोनी में रामादेवी के मकान में चंगाई सभा चल रही थी। मंच बना होने के साथ ही सलीब व अन्य सामान रखा था। प्रार्थना के दौरान विहिप के विभाग मंत्री अशनील सिंह पहुंच गए। उन्होंने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।  धर्मांतरण की सूचना पर रोजा थाने के इंस्पेक्टर राजीव सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने विवेक, विपिन, मोनू व एंजेल नाम की महिला को हिरासत में ले लिया, जबकि रामादेवी मौके से भाग गई। 

प्रार्थना सभा में मिले रमेश और लखन ने पुलिस और विहिप नेता को बताया कि धर्म बदलने पर रुपये व विवाह करवाने का उन्हें लालच दिया गया था। अशनील ने तहरीर देकर बताया कि रामादेवी के मकान में करीब 200 लोग देवताओं का अपमान कर रहे थे। विरोध करने पर आरोपियों ने गालियां देते हुए मारपीट पर आमादा हो  गए। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि 25 दिसंबर के कार्यक्रम की तैयारी की जा रही थी। आरोप के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version