ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
ऋषभ पंत से मिलने पहुंचीं उर्वशी रौतेला
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत का पिछले दिनों दिल्ली से रुड़की जाते समय भीषण एक्सीडेंट हो गया था।

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत का पिछले दिनों दिल्ली से रुड़की जाते समय भीषण एक्सीडेंट हो गया था।हादसे के दौरान उन्हें गंभीर चोटों आईं हैं।जिसके बाद ऋषभ कई दिनों से देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती थे,लेकिन अब क्रिकेट को सर्जरी के लिए मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया है।खबर आ रही है कि एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी इन दिनों मुंबई में ही हैं।उन्होंने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसे देखकर हर यूज़र्स हैरान है।उर्वशी के ओर से शेयर की गई फोटो उस अस्पताल की है,जिसमें ऋषभ पंत भर्ती हैं।ऐसे में एक्ट्रेस की ओर से शेयर की गई फोटो को देखकर लग रहा है कि उर्वशी ऋषभ से मिलने कोकिलाबेन अस्पताल गई थीं। उर्वशी रौतेला ने जो फोटो शेयर की है,उसमे कोकिलाबेन अस्पताल की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की गई है।साथ ही एक्ट्रेस ने मुंबई को जियोटैग किया है।इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।हाल ही में उर्वशी रौतेला की मां मीरा रौतेला ने ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर दुख जताया था और उन्होंने ऋषभ की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि सोशल मीडिया की अफवाह एक तरफ और आपका स्वस्थ होकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम रोशन करना दूसरी तरफ, सिद्धबलिबाबा आप पर विशेष कृपा करें। आप सभी लोग भी प्रार्थना करें।आपको बता दें कि कुछ समय पहले उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत को लेकर अफवाह थी कि यह दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।लेकिन बाद में सोशल मीडिया पोस्ट और इंटरव्यू के जरिए ऋषभ और उर्वशी एक-दूसरे पर तंज कसते नजर आ जाते थे।बता दें कि ऋषभ कई बार अपने इंटरव्यूज में कह चुके हैं कि उनका उर्वशी से कोई लेना-देना नहीं है।