ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
यूएसए की गैब्रिएल बनीं मिस यूनिवर्स 2022 ,भारत की हरनाज ने मिस यूनिवर्स को पहनाया ताज
मिस यूनिवर्स 2022 का एलान कर दिया गया है।जी हाँ मिस यूनिवर्स 2022 का ताज अमेरिका की आर बोनी गैब्रिएल के सिर सज गया है।मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज ने गैब्रिएल को अपना ताज पहना दिया है।

मिस यूनिवर्स 2022 का एलान कर दिया गया है।जी हाँ मिस यूनिवर्स 2022 का ताज अमेरिका की आर बोनी गैब्रिएल के सिर सज गया है।मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज ने गैब्रिएल को अपना ताज पहना दिया है।आर बॉनी गेब्रिएल की इस शानदार जीत के साथ ही हर तरफ उनकी चर्चा शुरू हो गई है.इस खास और बड़ी जीत के बाद हर कोई सोशल मीडिया पर आर बॉनी गेब्रिएल को बधाईयां दे रहा हैं. भारत की एक्स मिस यूनीवर्स पर रहीं हरनाज संधू ने आर बॉनी गेब्रिएल के सिर पर मिस यूनीवर्स ब्यूटी पेंजेट का ताज सजाया है.यूएस के अलावा टॉप 3 राउंड में वेनेजुएला और डोमिनिक रिपब्लिक की कंस्टेंटेंट ने अपनी जगह बनाई थी.आपको बता दें कि टॉप 3 के फाइनल राउंड में सबसे ज्यादा उम्मीदें आर बॉनी गेब्रिएल से की जा रही थीं.क्योंकि अमेरिका की टॉप मॉडल की खूबसूरती हर किसी को आकर्षित कर रही थी. आर बॉनी गेब्रिएल ने मिस मूनीवर्स 2022 के ग्रैंड फिनाले में वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल न्यूमेन और डोमिनिक रिपब्लिक की एंड्रीना मार्टिनेज को पीछे छोड़ कर 71वीं मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया है।