देशफिरोजाबादब्रेकिंग न्यूज़
फ़िरोज़ाबाद में अधिवक्ता की हत्या के बाद परिजनों से मिलने पहुचे उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह
फिरोजाबाद में अधिवक्ता शिव शंकर दुबे की हत्या की घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता राशि का चेक पर्यटन मंत्री के द्वारा भिजवाया है पर्यटन मंत्री ने परिजनों को चेक देते हुए आरोपियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

फिरोजाबाद में अधिवक्ता शिव शंकर दुबे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद फिरोजाबाद के लोगों में उबाल आ गया था। जगह-जगह धरना प्रदर्शन किए गए थे। इस घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवार की आर्थिक मदद को लेकर एक चेक पर्यटन राज्यमंत्री जयवीर सिंह जी के द्वारा मृतक के परिवारजनों के लिए भिजवाया जिसे उन्होंने कल देर शाम परिजनों के सुपुर्द कर दिया। साथ ही परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।