12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन कल से
आज राज्यों और UTs के साथ मीटिंग करेंगे हेल्थ सेक्रेटरी

देश में 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन 16 मार्च से शुरू होने वाला है। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण राज्यों और UTs के साथ एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस करेंगे। ये कॉन्फ्रेंस मंगलवार सुबह 11 बजे होगी। इसमें 12 से 14 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। मीटिंग में 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के वैक्सीनेशन की भी समीक्षा की जाएगी।
इससे पहले सोमवार को सरकार ने बताया कि 12 से 14 साल के बच्चों को बायोलॉजिकल ई की कोर्बेवेक्स वैक्सीन लगाई जाएगी। इसे 21 फरवरी को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से इमरजेंसी अप्रूवल मिला था। अब तक 15 से 18 साल के बच्चों को भारत बायोटेक की कोवैक्सिन लगाई जा रही थी। 18 की उम्र से ज्यादा के लोगों के लिए कोवैक्सिन, कोविशील्ड और स्पुतनिक-V वैक्सीन जैसे ऑप्शन्स हैं।
हेल्थ एक्सपर्ट ने कहा- स्वागत योग्य फैसला वैक्सीनेशन अवेयरनेस कमेटी के मेंबर और पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. समीर भाटी ने कहा कि देश को 12 से 14 साल के बच्चों को वैक्सीनेशन में शामिल किया गया है। हमें इस फैसले का जश्न मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोर्बेवेक्स को सही समय पर वैक्सीनेशन अभियान में शामिल किया गया है। इससे स्कूल जाने वाले बच्चों को राहत मिलेगी। हमें वैक्सीन कवरेज में तेजी लाने के लिए स्कूल अथॉरिटी को भी शामिल करना चाहिए।