
एनडीआरएफ जवानों ने निकाला युवक का शव – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए चचेरे भाई के साथ आया युवक गंगा स्नान के दौरान ललिता घट पर डूब गया। साथ में नहा रहे चचेरे भाई ने शोर मचाया। जबतक युवक को गहरे पानी से निकाला जाता तबतक उसकी सांसें थम चुकी थी। सूचना से युवक के परिजनों में कोहराम मच गया।
सरकारी पुरम मंडुवाडीह निवासी रवि पटेल (18) अपने चचेरे भाई के साथ शनिवार दोपहर ललिता घाट पहुंचा। दोनों ने गंगा स्नान के बाद विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन की योजना बनाई थी। ललिता घाट पर स्नान के दौरान रवि पटेल सीढ़ियों से उतर कर गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख चचेरे भाई शुभम ने शोर मचाया।
मौके पर पहुंचे एनडीआरएफ कर्मी और मल्लाह रवि की तलाश में जुट गए। करीब दो घंटे बाद रवि पटेल का शव मिला। सूचना के बाद घाट पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा था। दशाश्वमेघ थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। चचेरे भाई शुभम ने बताया की तीन भाइयों में रवि सबसे छोटा था।