प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश को 1500 करोड़ से ज्यादा की लागत वाली कई परियोजनाओं की सौगात दी है. पीएम मोदी ने वाराणसी में 450 करोड़ की लागत से बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी. इस स्टेडियम में 30 हजार दर्शकों की सिटिंग कैपेसिटी है. पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया. वाराणसी के गांजरी राजातालाब में बनने वाला आधुनिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में विकसित किया जाएगा. यह स्टेडियम भगवान शिव की थीम पर बनाया जायेगा. जिसमें अर्धचंद्राकार छत के कवर, त्रिशूल के आकार की फ्लड- लाइट, घाट की सीढ़ियों पर आधारित बैठने की व्यवस्था, बिल्विपत्र के आकार की धातु की चादरों के डिजाइन विकसित किए गए हैं.
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वाराणसी में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया गया है. ये स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी के लिए बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए एक वरदान जैसा होगा. ये स्टेडियम जब बनकर तैयार हो जाएगा तो इसमें एक साथ 30,000 से अधिक लोग बैठकर मैच देख पाएंगे. उन्होंने कहा कि 9 वर्ष पहले की तुलना में इस वर्ष केंद्रीय खेल बजट तीन गुना बढ़ाया गया है. खेलो इंडिया प्रोग्राम के बजट में तो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 70% की वृद्धि की गई है.