कानपुर में फिल्म शूटिंग के दौरान वरुण धवन के चालान का मामला
कानपुर में फिल्म शूटिंग के दौरान वरुण धवन के चालान का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है.

कानपुर में फिल्म शूटिंग के दौरान वरुण धवन के चालान का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. कानपुर में उनके प्रशंसक इसका विरोध कर रहे हैं और इसी के चलते आज पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देकर उन्होंने मांग की जो भी कार्रवाई है वह उनकी टीम के खिलाफ की जाए ना कि वरुण धवन के खिलाफ. उनका नाम लेना निश्चित तौर पर उनके लिए आहत करने वाली बात है। कानपुर में फिल्म एक्टर वरुण धवन अपनी फिल्म बवाल की शूटिंग करने आए हुए थे.
इस दौरान उनकी आनंद बाग में एक बाइक चलाते हुए वीडियो वायरल हुई. जिसमें बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे उनकी बाइक पर नंबर भी गलत था. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले में चालान करने की कार्रवाई करें जो कानपुर के वरुण धवन के फैंस को अच्छी ना लगी और आज पुलिस कमिश्नर के यहां हिंदू संगठन के माध्यम से वरुण धवन डिफेंस का एक समूह पुलिस कमिश्नर के यहां पहुंचा.उनसे निष्पक्ष रूप से जांच करने की मांग की.
फैंस का कहना है कि कानपुर में यदि कोई अतिथि के रूप में आया है तो उसका अपमान नहीं होना चाहिए.हम अतिथि देवो भव की भावना के लोग हैं. यहां पर इस तरह के चालान काटना ठीक नहीं क्योंकि इससे कानपुर की भी छवि खराब होगी.इस घटना के बाद दोबारा कोई भी फिल्म एक्टर्स यहां पर शूटिंग करने से गुरेज करेगा. फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं.उन्होंने 24 घंटे के अंदर डीसीपी ट्रैफिक से रिपोर्ट मांगी.
बाइट- विजय सिंह मीणा,पुलिस कमिश्नर कानपुर
रिपोर्टर -महिक कानपुर