होम मनोरंजन  / टेलीविजन Veebha Anand: कहां गायब हैं बालिका वधु की सुगना, टीवी और बड़े पर्दे पर नजर आने के बाद इंडस्ट्री से दूर हैं विभा आनंद Veebha Anand: बालिका वधु में सुगना का रोल प्ले कर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली विभा आनंद ने बड़े पर्दे और ओटीटी पर भी अपनी किस्मत आजमाई. अब काफी समय से वो इंडस्ट्री से दूर हैं. By: ABP Live | Updated at : 11 Apr 2023 01:18 PM (IST)
कहां गायब हैं टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस विभा आनंद ( Image Source : veebha anand – instagram )
Veebha Anand: बालिका वधु की सुगना कहो या नई महाभारत में सुभद्रा के रुप में पहचान बनाने वाली विभा आनंद. विभा ने उनके पहले टीवी सीरियल ‘बालिका वधु’ में भोली-भाली मासूम सुगना के रुप में लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई. अब सुगना टीवी से गायब हो गई हैं. तो चलिए आज जानते हैं विभा आनंद के बारे में…
बालिका वधु से शुरू हुआ करियर
8 सितंबर को देहरादून में जन्मी विभा ने अपने करियर की शुरुआत 2008 में कलर्स टीवी पर आने वाले सीरियल ‘बालिका वधु’ से की थी. अपने पहले ही शो से विभा ने अपनी एक्टिंग से सभी को अपना कायल कर दिया था और भोली-भाली सुगना के रुप में घर-घर में जानी जाने लगी थीं. उन्हें इस सीरियल से खासी पॉपुलैरिटी मिली. इस सीरियल में उन्हें बेहतरीन एक्टिंग के लिए इंडियन टेली अवॉर्ड फॉर बेस्ट सपोर्टिंग रोल और इंडियन टेलिविजन अवॉर्ड फॉर बेस्ट सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड मिला.
‘श्री’ में आईं नजर
इस सीरियल के बाद विभा सुपरनेचुरल पॉवर पर बेस्ड शो ‘श्री’ में नजर आईं. 2009 में आए सीरियल ‘सुख बाय चांस’ में भी काम किया पर इन सीरियल में उन्हें वो पॉपुलैरिटी नहीं मिली जो बालिका वधु ने उन्हें दिलाई थी.
फिल्मों में किया काम
विभा ने 2009 में ही फिल्म ‘द स्टॉलमैन मर्डर्स’ से बड़े पर्दे पर भी डेब्यू किया. 2010 में वो फिल्म ‘इसी लाइफ’ में दिखाई दीं. हालांकि ये छोटे बजट की फिल्में बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. ऐसे में उन्होंने फिर छोटे पर्दे पर वापसी की और संस्कार लक्ष्मी, फेयर फाइल्स: डर की सच्ची तस्वीरें, कैरी – रिश्ता खट्टा मीठा, ये है आशिकी और क्राइम पेट्रोल जैसे टीवी सीरियल्स किए.
सुभद्रा बनकर फिर छोटे पर्दे पर छाईं
बालिका वधु के बाद विभा को स्टार प्लस की नई महाभारत में सुभद्रा का रोल मिला. इस टीवी सीरीज में नटखट विभा को सुभद्रा के नटखट अंदाज में दिखाया गया. जो घर-घर में खासा पॉपुलर हुआ. ये टीवी सीरीज लगभग एक साल चली. इस सीरियल के बाद उन्होंने और भी सीरियल किए पर उन्हें वो पॉपुलैरिटी नहीं मिली जो बालिक वधु और महाभारत ने उन्हें दिलाई. आखिरी बार विभा आनंद 2021 में आई डिज्नी हॉटस्टार की सीरीज ‘अनकही अनसुनी’ में नजर आई थीं. इसके बाद से वो एंटरटेनमेंट से दूर हैं.
सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव
विभा आनंद इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए वो अपनी हर एक्टिविटी से फैंस को रुबरु करवाती रहती हैं. वो अक्सर अपने फोटोशूट की पिक्चर्स भी उनकी प्रोफाइल पर शेयर करती हैं. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल विभा के किसी प्रोजेक्ट पर काम करने की अपडेट नहीं है.
ये भी पढ़ें: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan ट्रेलर लॉन्च में Salman Khan ने दी Shehnaaz Gill को सलाह, बोले – ‘अब मूव ऑन करो’
Published at : 11 Apr 2023 01:18 PM (IST) Tags: balika vadhu Veebha Anand sugna हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi