मेरठ में कुख्यात वाहन चोर की 50 लाख की संपत्ति कुर्क,भारी पुलिस बल तैनात
पश्चिम उत्तर प्रदेश में वाहन चोरी का सिंडिकेट चलाने वालों पर योगी सरकार 2.0 में शिकंजा कसा जा रहा है

पश्चिम उत्तर प्रदेश में वाहन चोरी का सिंडिकेट चलाने वालों पर योगी सरकार 2.0 में शिकंजा कसा जा रहा है। मेरठ में गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की । दरअसल साकिब उर्फ गद्दू गैंग के सदस्य शान मोहम्मद के घर को पुलिस ने कुर्क कर लिया।तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है । मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन इलाके में 50 लाख की कीमत के मकान पर पुलिस ने सील लगा दी है ।
आपको बता दें कि शान मोहम्मद शाकिब गैंग का सदस्य था। जो पश्चिम उत्तर प्रदेश में वाहन चोरी सिंडिकेट चलाता था और इन चोरी के वाहनों को मेरठ के सोतीगंज में ही काटा जाता था। पुलिस ने शाकिब गैंग के 6 लोगों पर अब तक कार्रवाई कर दी है। जिसके बाद अब शान मोहम्मद के घर को भी कुर्क कर लिया गया है। 5 मुकदमों में आरोपी शान मोहम्मद पुलिस की गिरफ्त में था। लेकिन अभी कुछ दिन पहले ही वह जमानत पर रिहा हुआ है। हालांकि पुलिस इस तरह की कार्रवाई उसे जरायम की दुनिया से कमाई गई संपत्ति को ठिकाने लगाने में लगी हुई है। साथ ही अपराधियों की आर्थिक कमर तोड़ने में भी पुलिस काम कर रही है ।
बाइट -विवेक यादव,एएसपीसलमान हैदर , मेरठ