डरा देगा रूस के पास आया 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप का VIDEO, झूलने लगीं कारें; लोग भागते दिखे

4 Min Read
डरा देगा का रूस के पास आया 8.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप का ये VIDEO, झूलने लगीं कारें; भागते दिखे लोग

रूस (Russia) के कामचटका प्रायद्वीप में बुधवार तड़के आए 8.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप (Powerful Earthquake in Russia) ने लोगों में जबरदस्त दहशत फैला दी। सोशल मीडिया पर कई भूकंप वीडियो (Earthquake Videos) वायरल हो रहे हैं, जिनमें पार्किंग में खड़ी कारें झूलती दिखाई दे रही हैं और लोग जान बचाने के लिए भागते नजर आ रहे हैं। एक अन्य वीडियो में समुद्री लहरें उठती देखी जा सकती हैं, जिससे सुनामी (Tsunami Warning) की आशंका और भी अधिक बढ़ गई है।

पार्किंग में खड़ी कारें झूलने लगीं
भूकंप की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि पार्किंग में खड़ी गाड़ियां झूलने लगीं। इसका एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर कोई भी इस भयानक कंपन का अंदाजा लगा सकता है। लोग अचानक आई इस प्राकृतिक आपदा से घबरा गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

भूकंप के वीडियो ने बढ़ाई दहशत
जापान मौसम एजेंसी (Japan Meteorological Agency) के अनुसार, यह भूकंप रूस के कामचटका क्षेत्र के पास आया। इसके बाद जो वीडियो सामने आए हैं, वे इस प्राकृतिक आपदा की गंभीरता को बयां कर रहे हैं। समुद्री लहरें उफान मार रही हैं और जमीन बुरी तरह हिलती नजर आ रही है।

लोगों में मची भगदड़, ट्रंप भी हुए सतर्क
इस भूकंप की खबर से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी चिंतित नजर आए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि अलास्का (Alaska) और अमेरिका के पश्चिमी तटीय इलाकों (US West Coast) के लिए सुनामी का खतरा बना हुआ है। ट्रंप ने चेतावनी दी कि प्रशांत क्षेत्र के कई हिस्सों में सुनामी की आशंका है, जिसमें जापान भी शामिल है। हालांकि यह कोई आधिकारिक सरकारी चेतावनी नहीं थी, बल्कि उनकी व्यक्तिगत प्रतिक्रिया थी, जिससे अमेरिकी नेतृत्व की सजगता जरूर सामने आई।

कहां-कहां पहुंची सुनामी
भूकंप के तुरंत बाद होनोलूलू (Honolulu) में सुनामी चेतावनी के सायरन बजने लगे और लोगों से ऊंचे स्थानों पर जाने की अपील की गई। जापान के होक्काइडो द्वीप (Hokkaido, Japan) के पूर्वी तट पर 30 सेंटीमीटर ऊंची सुनामी की पहली लहर पहुंची। वहीं, रूस के कुरील द्वीप (Kuril Islands, Russia) की मुख्य बस्ती सेवेरो-कुरीलस्क में भी पहली लहर ने तटों को छू लिया।

यहां अब भी बना है खतरा
प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र (Pacific Tsunami Warning Center) ने जानकारी दी कि हवाई (Hawaii), चिली (Chile), जापान (Japan) और सोलोमन द्वीप समूह (Solomon Islands) में ज्वार स्तर से 1 से 3 मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं। रूस (Russia) और इक्वाडोर (Ecuador) के कुछ क्षेत्रों में इससे भी ऊंची लहरें आने की आशंका जताई गई है। चेतावनी में यह भी कहा गया कि सभी हवाई द्वीपों के तटीय क्षेत्रों में क्षति हो सकती है। ऐसे में जान-माल की सुरक्षा के लिए तुरंत सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version