
बहराइच के थाना मटेरा इलाके के ग्राम भौखरा का हैरान कर देने वाला वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जोरों से वायरल हो रहा है.वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक की महिला युवक के हाथ को गमछे से बांधकर उसकी दोनों हाथों से जमकर पिटाई कर रही है. जब इस वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला यह वीडियो बहराइच थाना मटेरा छेत्र के भाखौरा का है. युवक की पिटाई चोरी के शक में की जा रही है. यह वीडियो 4 दिन पुराना है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए मटेरा थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि युवक पड़ोसी जनपद श्रावस्ती का रहने वाला है. जोकि अपने रिश्तेदारी में मटेरा में आया हुआ था. उन्होंने बताया की यह युवक मंदबुद्धि है एवं नशेड़ी टाइप का भी है. महिला द्वारा लिखित तहरीर दी गई है कि युवक चोरी करने के इरादे से आया था. हालांकि पुलिस द्वारा आरोपी युवक के खिलाफ मुचलके कार्रवाई भी की गई है. – रिपोर्ट: सय्यद रेहान कादरी बहराइच