अलीगढ़ में होमगार्ड का रिश्वत लेते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि मामला आज से करीब 3 महीने पुराना है

अलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र की नई तहसील खैर निवासी ओमप्रकाश गौतम पुत्र प्यारेलाल के द्वारा पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि मामला आज से करीब 3 महीने पुराना है जब उसका बेटा करन अलीगढ़ जेल में बंद था। जेल में बंद होने के चलते अपने बेटे की जमानत की तस्दीक कराने के लिए वह थाने पहुंचा था। आरोप है कि थाने में तैनात होमगार्ड प्रमोद राणा के द्वारा उसके बेटे की जमानत की तस्दीक करने के नाम पर प्रताड़ित करते हुए उससे दो हजार रुपए की मांग की गई थी।
आरोप है कि जब उसने जमानत की तस्दीक के लिए ₹2000 रिश्वत देने से मना कर दिया तो थाने में तैनात होमगार्ड के द्वारा धमकी देते हुए कहा गया कि जब वह उसको रुपए दे दे उसके बाद ही उसके बेटे के जमानत की तस्दीक कराने के लिए वह उसको थाने के अंदर घुसने दूंगा। जिसके बाद पीड़ित ने होमगार्ड द्वारा किए जा रहे प्रताड़ना के बाद उसको ₹2000 अपने बेटे की जमानत तस्दीक के लिए रिश्वत के तौर पर दिए गए और घटना का वीडियो बना लिया गया।
होमगार्ड को दी गई रिश्वत के बाद पीड़ित ओम प्रकाश के द्वारा रिश्वत देने की बनाई गई वीडियो और साक्ष्य के आधार पर होमगार्ड प्रमोद राणा के खिलाफ कोतवाली खैर पहुंचकर पुलिस को लिखित में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई। पुलिस ने पीड़ित ओमप्रकाश की तहरीर पर थाना खैर में खुलेआम रिश्वत लेने वाले होमगार्ड के खिलाफ 10 मई 2022 को एफ आई आर दर्ज करने के लिए दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव