उत्तर प्रदेशऔरैया
औरैया बीएसए को रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने पकड़ा
औरैया जिला में बेसिक शिक्षा अधिकारी को उनके हीं से विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। विजिलेंस की टीम ने उस वक्त बेसिक शिक्षा अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ लिया जब एक रिटायर्ड शिक्षक के ऐरियर के भुगतान के लिये पचाह हजार रुपये का घूस ले रहे थे।

औरैया जिला में बेसिक शिक्षा अधिकारी को उनके हीं से विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। विजिलेंस की टीम ने उस वक्त बेसिक शिक्षा अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ लिया जब एक रिटायर्ड शिक्षक के ऐरियर के भुगतान के लिये पचाह हजार रुपये का घूस ले रहे थे। विजिलेंस की टीम बीएसए को अपने साथ कानपुर लेकर चले गये। भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टोलरेंस की नीति पर लगातार योगी सरकार काम कर रही है। इसी का नतीजा है कि औरैया के बेसिक जिला शिक्षा अधिकारी विजिलेंस टीम के हत्थे चढ गये है।विपिन कुमार को उस वक्त कानपुर से आयी विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों पकड लिया जब महर्षि दयानंद सरस्वती इंटर कालेज के सेवानिवृत शिक्षक से बकाये 50 लाख के ऐरियर के भुगतान के लिये पचास हजार रुपये की रिश्वत ले रहे थे।विजिलेंस की टीम विपिन कुमार को गिरफ्तार कर अपने साथ कानपुर लेकर रवाना हो गयी है।विजिलेंस टीम की इस कार्यवाही के बाद बेसिक शिक्षा जिला अधिकारी के कार्यालय में हड़कंप मच गया।आपको बता दें कि परीक्षा पास होने के बाद जनपद औरैया में विपिन कुमार की पहली पोस्टिंग बीएसए के रूप में मिली थी।इस पूरे मामले को लेकर विजलेंस की टीम के किसी भी अधिकारी ने मीडिया से बात करने से इंकार कर दी। रिपोर्ट – नितिन त्रिपाठी