होम फोटो गैलरी  / बॉलीवुड Vimi Personal Life: पहले पति से टूटा रिश्ता…फिर प्रेमी ने प्रॉस्टिट्यूशन में धकेला, दुखों से भरी थी इस पॉपुलर हसीना की लाइफ Vimi Personal Life: पहले पति से टूटा रिश्ता…फिर प्रेमी ने प्रॉस्टिट्यूशन में धकेला, दुखों से भरी थी इस पॉपुलर हसीना की लाइफ By : ABP Live | Updated: 25 Mar 2023 05:45 PM (IST)
Vimi Life Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस विमी ने अपने छोटे से करियर में काफी शोहरत हासिल की थी. लेकिन एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ काफी दर्द भरी रही. जिसमें उन्हें पहले पति और फिर प्रेमी से धोखा मिला.
विमी ने बड़े पर्दे पर जितनी कामयाबी देखी. उनकी रियल लाइफ उतने ही उतार-चढ़ाव से भरी रही. दरअसल इंडस्ट्री में एंट्री करने से पहले ही विमी ने बिजेसमैंन शिव अग्रवाल से शादी कर ली थी और वो दो बच्चों की मां थीं.
बावजूद इसके उन्होंने अपनी एक्टिंग और हुस्न से लाखों लोगों को दीवाना बना दिया था. एक्ट्रेस ने इतनी कामयाबी हासिल कर ली थी कि उन्होंने राज कुमार से लेकर सुनील दत्त जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ भी काम किया था.
आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘हमराज’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली विमी उस दौर में एक फिल्म के लिए तीन लाख रुपए की फीस लेते थी.
लेकिन एक्ट्रेस की लव लाइफ काफी दर्द से गुजरी है. शादी के कुछ सालों बाद वो पति से अलग हो गई. इसके बाद उन्हें एक और शख्स से प्यार हुआ लेकिन उसने भी एक्ट्रेस को काफी दुख दिया.
दरअसल एक्ट्रेस जिस शख्स से प्यार करती थी उसे शराब की लत लग गई. जिसकी वजह से उसने एक्ट्रेस को ना सिर्फ दुख दिए बल्कि प्रोस्टिट्यूशन की तरफ भी धकेल दिया. इसके बाद एक्ट्रेस ने कई साल काफी परेशानियां उठाई.
फिर 34 साल की उम्रम में एक्ट्रेस काफी बीमार हो गई और उन्होंने अस्पताल में इलाज के बाद दम तोड़ दिया. खबरों की मानें तो उस वक्त हालात ये थे कि उस वक्त उनके पास कोई भी अपना नहीं था. ऐसे में एक्ट्रेस को श्मशान तक एक ठेले में ले जाया गया.
Tags: vimi Bollywood हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi