मनोरंजन
विवेक अग्निहोत्री ने अनुराग कश्यप के बयान पर निशाना साधा,बोले -बॉलीवुड के वन एंड ओनली ‘मिलॉर्ड’ से नहीं हूं सहमत
अनुराग कश्यप के एक हालिया दिए हुए बयान पर रिएक्शन देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि वह ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के डायरेक्टर से असहमत हैं. विवेक ने अनुराग पर कमेंट करते हुए उन्हें बॉलीवुड का वन एंड ओनली मिलॉर्ड' भी कहा है।

अनुराग कश्यप के एक हालिया दिए हुए बयान पर रिएक्शन देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि वह ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के डायरेक्टर से असहमत हैं. विवेक ने अनुराग पर कमेंट करते हुए उन्हें बॉलीवुड का वन एंड ओनली मिलॉर्ड’ भी कहा है।आपको बता दें कि द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर ने एक न्यूज आर्टिकल में छपे अनुराग कश्यप के बयान का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्वीट किया कि मैं बॉलीवुड के इकलौते मिलॉर्ड के विचारों से पूरी तरह असहमत हूं। क्या आप सहमत हैं?दरअसल न्यूज आर्टिकल की हेडिंग “कंतारा और पुष्पा जैसी फिल्में इंडस्ट्री को नष्ट कर रही हैं: अनुराग कश्यप.” थी। इसके अलावा कई इंटरनेट यूजर्स ने विवेक के ट्वीट पर कमेंत करते हुए कहा है कि हेडलाइन में अनुराग को गलत तरीके से कोट किया गया है जबकि एक ने लिखा कि पहले इंटरव्यू देखिए..उसे वास्तव में यहां गलत तरीके से कोट किया गया है.दूसरे यूजर ने लिखा कि आपके विवेक को भला कौन चुनौती दे सकता है? जिसकी सोच में ही द्वेष भरा हो उसे भला अनुराग कैसे पसंद आएगा? एक अन्य यूजर ने लिखा कि सर, विद ड्यू रिस्पेक्ट, प्लीज अधूरे ट्विस्टेड हेडलाइंस या खबरों पर भरोसा न करें. पूरे इंटरव्यू का लिंक शेयर करें. अनुराग कश्यप के context को समझने की कोशिश करें. वह फिल्म निर्माताओं से हिट कॉपी के साथ नहीं करने के लिए कह रहे हैं. लेकिन कंटेंट की रूट्स के साथ रहने के लिए भी कह रहे हैं।