Asad Ahmed: यूपी पुलिस ने जिस तरह से अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी गुलाम हसन को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है, उसके बाद विपक्ष लगातार पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल खड़ा कर रहा है। इस बीच केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने यूपी पुलिस को बधाई दी है।
वीके सिंह ने कहा कि अगर कोई भागने की कोशिश करता है और कानून का सामना नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अगर झांसी में कार्रवाई की गई है तो मैं यूपी पुलिस को बधाई देना चाहता हूं। अगर जिनके खिलाफ केस दर्ज है, वह कानून से भागने की कोशिश करते हैं, ऐसी हरकत में शामिल होते हैं जिसकी वजह से पुलिस को फायरिंग करनी पड़ती है तो ऐसे में लोगों की जान जाती है, पुलिस की कार्रवाई में ऐसा होता है।
सीएम योगी की माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे बयान पर वीके सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता कानून व्यवस्था है। वह उसी रास्ते पर चल रहे हैं। हमे इससे ज्यादा इसपर ना बोलना चाहिए और ना इससे ज्यादा इसमे देखना चाहिए। अलग-अलग तरह की शब्दावली लोग इस्तेमाल करते हैं, राजनीति में अलग-अलग शब्द इस्तेमाल किए जाते हैं, लेकिन मुख्य चीज कानून और व्यवस्था है।
बता दें कि गुरुवार को दोपहर में यूपी पुलिस ने असद और उसके साथी को झांसी में एनकाउंटर में ढेर कर कर दिया था। इस एनकाउंटर के बाद सपा सुप्रीम अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती, असदुद्दीन ओवैसी समेत कई विपक्ष के नेताओं ने सवाल खड़ा किया था।