उत्तर प्रदेश के मथुरा में धार्मिक यात्रा पर वृंदावन आईं महिलाएं बुधवार रात हुई वारदात के बाद से डरी हुई हैं। माहेश्वरी सेवा सदन में जब समीक्षा और शालिनी से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया। उन्होंने बस इतना ही कहा कि वह दो-चार दिन वृंदावन में रुकने के लिए आईं थीं, लेकिन यहां के हालात बहुत खराब हैं। वह वापस इंदौर जा रही हैं।
आगे-आगे पुलिस, पीछे से आए बदमाश
शहर के निधिवन के समीप महिला श्रद्धालुओं के साथ हुई लूट के प्रयास की वारदात के बाद आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला है कि जिस वक्त बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया, उससे कुछ मिनटों पहले ही पुलिस की चेतक बाइक वहां से गुजरी थी। पुलिस के निकलने के बाद बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। एसएसपी ने वारदात के खुलासे के लिए एसओजी, वृंदावन पुलिस सहित चार टीमें लगाई हैं।
गेस्टहाउस से ही पीछे लगे थे बदमाश
बदमाश चारों महिलाओं का पीछे रमणरेती स्थित माहेश्वरी सेवा सदन से कर रहे थे। पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि उन्होंने गेस्ट हाउस से ही महिलाओं का पीछा शुरू कर दिया, लेकिन रात के समय भी परिक्रमा में लोगों की चहलकदमी के कारण वह वारदात को अंजाम नहीं दे सके। निधिवन के समीप सुनसान इलाके में आकर वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
आधी रात और बाइक पर हथियारों के साथ कई किलोमीटर तक दो बदमाश ई-रिक्शा का पीछा करते हैं, लेकिन कहीं भी पुलिस की सख्ती देखने को नहीं मिली। अगर पुलिस रात के समय बाइक सवारों को रोककर पूछताछ करती तो यह वारदात होने से बच सकती थी।
यह था पूरा मामला