होम मनोरंजन  / बॉलीवुड Watch: अंदर से कितना लैविश और ग्रैंड है ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’? अनुपम खेर ने Inside Video शेयर कर दिखाई झलक Watch: अंदर से कितना लैविश और ग्रैंड है ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’? अनुपम खेर ने Inside Video शेयर कर दिखाई झलक Anupam Kher: बॉलीवुड के वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ की इनसाइड वीडियो शेयर की है. उन्होंने वीडियो में दिखाया है कि अंदर से ये सेंटर कितना बड़ा और लैविश है. By: ABP Live | Updated at : 01 Apr 2023 12:09 PM (IST)
अनुपम खेर ने नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की इनसाइड वीडियो की शेयर ( Image Source : Instagram )
Anupam Kher Shared NMACC Inside Vide: शुक्रवार की रात अंबानी फैमिली ने ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ (Nita Mukesh Ambani Cultural Centre) का ग्रैंड लॉन्च इवेंट होस्ट किया. देश-विदेश की नामी हस्तियों सहित इस फंक्शन में बी टाउन के तमाम सेलेब्स भी पहुंचे थे. वहीं अब वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने मुंबई के नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की इनसाइड वीडियो शेयर की है. अनुपम ने NMACC को दुनिया के बेस्ट में से एक कहा और कहा कि वे इवेंट में एंट्री करने वाले पहले गेस्ट थे. इस सेंटर को शुक्रवार को ग्रैंड लॉन्च के साथ ही जनता के लिए खोल दिया गया है.
अनुपम ने NMACC की इनसाइड वीडियो की शेयर
अनुपम ने NMACC की इनसाइड वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “नीता और मुकेश अंबानी ने मुंबई के बीचोबीच क्या शानदार कल्चरल सेंटर बनाया है! निस्संदेह वर्ल्ड में बेस्ट में से एक. नए बने ऑडिटोरियम में एंट्री करने वाले पहले गेस्ट होने पर बहुत प्राउड है! और मेरे दोस्त फ़िरोज़ अब्बास खान द्वारा शानदार ढंग से डायरेक्ट किए गए सिविलाइजेशन टू नेशन के इनॉग्रेशन शो अटैंड करें. जय हो…”
NMACC अंदर से कैसा दिखता है
वीडियो में अनुपम ने NMACC के इंटीरियर हिस्सों को दिखाया है. वीडियो में एक बड़ा सा स्टेज, बहुत बड़ा सिटिंग एरिया नजर आता है. साथ ही साइड्स पर कई बालकनियों और सिटिंग एरिया के साथ एक एडिशनल फ्लोर की वजह से ये काफी ग्रैंड दिखता है. अनुपम कहते हैं, “दुनिया के किसी भी कल्चरल सेंटर से इसका मुकाबला हो सकता है, बल्कि मैं तो कहूंगा और भी बेहतर है उनसे.” उन्होंने ये भी कहा कि ‘स्टेट ऑफ द आर्ट’ सेंटर अब हमारा ‘देश की धरोहर’ है.
NMACC का ग्रैंड लॉन्च शुक्रवार को हुआ था
बता दें कि NMACC का ग्रैंड लॉन्च शुक्रवार को एक स्टार-स्टडेड इवेंट के साथ हुआ. इस इवेंट में प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास, गीगी हदीद, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, करीना कपूर, सैफ अली खान, करण जौहर और कई सेलेब्स शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें: Aishwarya Rai Bachchan की बेटी आराध्या बच्चन फिर हुईं ट्रोल, लोग बोले- ‘बचपन से यही हेयर स्टाइल’
Published at : 01 Apr 2023 12:09 PM (IST) Tags: anupam kher NMACC Nita Mukesh Ambani Cultural Centre हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi