अयोध्या
यूपी के अब तक सबसे ठंडे जिले में सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद घोषित कर दिए गए है
प्रशासन ने बढ़ती ठंड को देखते हुए आदेश जारी कर दिया है

यूपी में कड़ाके की ठंड के चलते रविवार को सबसे ठंडे रहे अयोध्या जिले के सभी स्कूल 14 जनवरी तक के लिए बंद घोषित कर दिए गए है.. 9 से 12 तक की कक्षा के विद्यार्थियों की पढ़ाई आनलाइन होगी ….इस संबध में जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है….रविवार को तीन डिग्री सेल्शियस तापमान के साथ अयोध्या प्रदेश का सबस सर्द जिला रहा….इससे पहले शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया था….मौसम विभाग के अनुसार , घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी के बीच ठंड के मद्देनजर अगले 36 घंटे अहम है… इसी के आधार पर आगे का बदलाव निर्भर करेगा …फिलहाल घने कोहरे और शीतलहर के प्रकोप के चलते स्कूल 14 जनवरी तक बंद कर दिेए है….