
मऊ शहर बुनकर बाहुल्य क्षेत्र है और यहां पर ताना-बाना कर बुनकर अपनी घर की आजीविका चलाता है इसी बीच बुनकर के बेटे ने जनपद का नाम रोशन कर दिया और इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात हुआ है | शहर के नवापुरा पूरब मोहल्ले के रहने वाले इम्तियाज अहमद के बेटे शाह फहद ने इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात हुआ है । परिवार वालों में खुशी का माहौल है |इम्तियाज अहमद के बेटे जनपद का नाम रोशन कर दिया हालांकि अभी बताया जा रहा है कक्षा एक से पांच तक शाह फहद ने प्राथमिक विद्यालय से पढ़ाई शुरू की थी और आज इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात हो गया । फिलहाल बुनकर के बेटे ने पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया |
रिपोर्ट – ज़ाहिद अली