अलीगढ़उत्तर प्रदेशक्राइम न्यूज़
खैर पुलिस ने एक अभियुक्त को एक ट्रक के साथ पकड़ा
478 बोरे धान के ₹180520 सहित किया गिरफ्तार भेजा जेल

अलीगढ़ खैर कोतवाली इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन प्रहार के तहत वांछित अपराधियों की धरपकड़ में पुलिस टीम गठित की गई थी गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिन बुधवार को टप्पल कट के पास से एक वांछित अभियुक्त दीपक उर्फ अजय पुत्र शव रूप चंद निवासी पुंडीर जिला करनाल हरियाणा को एक ट्रक जिसमें 478 बोरे धान के ₹180520 अभियुक्त के कब्जे से बरामद किए है अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेजा जेल |
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव