मनोरंजन
फिल्म ‘अवतार 2’ के VFX पर ‘आदिपुरुष’ के निर्देशक ओम राउत ने ऐसा क्या कह दिया,की हो गए बुरी तरह ट्रोल,जानिये ?
फिल्म 'अवतार 2' पर आदिपुरुष के निर्देशक ओम राउत की प्रतिक्रिया सामने आई है।वहीँ अपने रिएक्शन को लेकर उन्हें जबरदस्त ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है।

जेम्स कैमरन की फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ अपनी रिलीज से पहले ही सुर्ख़ियों में बन चुकी है।वेल अब फिल्म रिलीज हो गई है और दर्शकों को खूब पसंद भी आ रही है।इस फिल्म पर अब आदिपुरुष के निर्देशक ओम राउत की प्रतिक्रिया सामने आई है।अपने रिएक्शन को लेकर उन्हें जबरदस्त ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है। बॉलीवुड के लिए फिल्म की हाल ही में स्क्रीनिंग रखी गई थी,जिसमें अक्षय कुमार, वरुण धवन, बॉबी देओल, कार्तिक आर्यन सहित कई सितारे पहुंचे थे।वहीं इनमें ओम राउत भी शामिल थे। उन्होंने भी फिल्म देखी और इसे लेकर अपनी राय शेयर की। 20th सेंचुरी फॉक्स द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में ओम ने फिल्म की अपनी समीक्षा शेयर कर कहा कि मुझे लगता है कि इस फिल्म को देखना एक शानदार अनुभव है,खासकर आईमैक्स 3डी में और यहां तक कि ‘दंगल’ के निर्देशक नितेश तिवारी ने भी इसे “विज़ुअल ट्रीट” कहा है।बता दें कि जैसे ही वीडियो सामने आया लोगों ने ‘अवतार’ पर टिप्पणी करने के लिए ओम राउत को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।इस दौरान एक यूजर ने लिखा कि ओम राउत को यह कहते हुए देखना कि इसके विजुअल्स दिमाग उड़ाने वाले हैं, मुझे रोना आता है। इसके अलावा एक नेटिजन ने लिखा कि ओम को विशेष रूप से “3डी” शब्द पर जोर देते हुए देखकर मुझे हंसी आ गई।नेटिज़ेंस में से एक ने कहा कि अगर ओम इस उत्कृष्ट कृति को देखते हैं,तो वह आदिपुरुष को सीधे अगले 3 साल के लिए 2026 तक के लिए टाल देंगे। ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को पहले 11 जनवरी,2023 को रिलीज़ किया जाना था,लेकिन, स्पेशल इफेक्ट्स पर फिर से काम करने के चलते फिल्म को 16 जून, 2023 के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। बता दें कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ को उसके वीएफएक्स के लिए काफी खराब प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा था। जी हाँ प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन की इस फिल्म के सीन्स को लेकर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।