मनीष तिवारी ने GenZ और Nepo Kids पर ऐसा क्या कहा? बीजेपी ने राहुल गांधी से जोड़ दिया

3 Min Read
मनीष तिवारी ने GenZ और Nepo Kids पर ऐसा क्या कहा? बीजेपी ने राहुल गांधी से जोड़ दिया

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल में मची राजनीतिक उथल-पुथल को लेकर सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया, जिस पर नई राजनीतिक बहस छिड़ गई है। बीजेपी ने उनके बयानों को तुरंत भुनाया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अप्रत्यक्ष हमले से जोड़ दिया है। 

मनीष तिवारी ने क्या लिखा है?

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा, ”जुलाई 2023 में श्रीलंका में राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे, जुलाई 2024 में बांग्लादेश में शेख हसीना, सितंबर 2025 में नेपाल में केपी शर्मा ओली और फिलीपींस में फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों ने इन पर अपनी छाप छोड़ी है। सोशल मीडिया ट्रेंड्स ने वंशवाद को ध्वस्त किया किया है या फिर चुनौती दे रहे हैं। 

इन घटनाओं पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने लिखा, ”जनरेशन X, Y, Z को अब किसी का विशेषाधिकार स्वीकार्य नहीं है।” कांग्रेस नेता ने वंशवादी राजनीति के खिलाफ बढ़ते प्रतिरोध और सोशल मीडिया के रुझानों से उपजे सार्वजनिक आक्रोश की तरफ इशारा किया।

कांग्रेस नेता की पोस्ट पर बीजेपी ने क्या कहा?

वहीं, बीजेपी ने मनीष तिवारी के बयानों को राहुल गांधी से जोड़ दिया। बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा कि G-23 बागी गुट के सदस्य, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष तिवारी भारतीय राजनीति के सबसे बड़े ‘Nepo Kid’ राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने कहा, ”GEN Z को तो छोड़िए कांग्रेस के अपने दिग्गज भी उनकी राजनीति से तंग आ चुके हैं। अब विद्रोह अंदर से ही है।”

BJP के दावे पर मनीष तिवारी ने क्या सफाई दी?

वहीं, अमित मालवीय के जवाब में, मनीष तिवारी ने इस संबंध को खारिज करते हुए कहा, “हे भगवान, काश कुछ लोग ज़िंदगी में आगे बढ़ पाते।” उन्होंने अपने पोस्ट में बीजेपी के तर्क को खारिज किया और साफ किया कि इस चर्चा को कांग्रेस और बीजेपी के बीच राजनीतिक घमासान तक सीमित नहीं रखा जाना चाहिए, बल्कि दक्षिण और पूर्वी एशिया के बड़े घटनाक्रमों पर ज़ोर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन जगहों पर जो कुछ हो रहा है, उसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ रहे हैं।

कैसे शुरू हुआ ये बवाल?

बता दें कि यह बवाल राहुल गांधी के हालिया सोशल मीडिया पोस्ट के बैकग्राउंड में हुआ है, जिसमें उन्होंने संविधान की रक्षा और कथित ‘वोट चोरी’ को रोकने के लिए भारत के Gen-Z और छात्रों की सराहना की थी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में कहा था कि देश के GEN-Z संविधान की रक्षा करेंगे, जिसके बाद से बीजेपी कांग्रेस हमलावर है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version