ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
शीजान के मोबाइल से मिली लड़कियों की व्हाट्सएप चैट डिटेल्स
टीवी सीरियल ‘अलीबाबा: दास्तान ए काबुल’ की लीड एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने शनिवार को सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।जी हाँ शो के लीड एक्टर शीजान के मेकअप रूम में वो फांसी के फंदे पर लटकी मिलीं।

टीवी सीरियल ‘अलीबाबा: दास्तान ए काबुल’ की लीड एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने शनिवार को सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।जी हाँ शो के लीड एक्टर शीजान के मेकअप रूम में वो फांसी के फंदे पर लटकी मिलीं।बताया जा रहा है कि तुनिषा ने शूटिंग के बीच में टी ब्रेक लिया था और जब वो सेट पर नहीं लौटीं तो सबको शक हुआ।वहीँ मौके पर पहुंचने पर मेकअप रूम का दरवाजा अंदर से बंद था।उसे तोड़ने पर वो बेसुध पाई गईं थीं,जहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया,लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें कि एक्ट्रेस की मां ने बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उनके को-एक्टर और बॉयफ्रेंड शीजान खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी,जिसके बाद से शीजान पुलिस की कस्टडी में है और उससे पूछताछ की जा रही है. इस बीच पुलिस को आरोपी से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं.अब इस मामले की जांच कर रही वालीव पुलिस से अब ये जानकारी मिली है कि शीजान के मोबाइल से दर्जनभर लड़कियों की व्हाट्सएप चैट की डिटेल्स मिली हैं। मामले में पुलिस ने बताया कि शीजान के मोबाइल फोन से जिन लड़कियों की व्हाट्सएप चैट मिली हैं उनके एनालिसिस करने की जिम्मेदारी एक तेजतर्रार महिला सब-इंसेपक्टर को दी गई हैं.वहीँ पुलिस ने बताया की चैट्स के एनालिसिस के बाद ही तय होगा कि क्या तुनिषा के अलावा भी शीजान किसी और लड़की के साथ रिलेशनशिप में था।बता दें कि पुलिस ने तुनिषा और शीजान के बीच हुई चैट की तफ्तीश भी शुरू कर दी है।