समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को कानपुर महानगर के महापौर का प्रत्याशी घोषित कर दिया है। वहीं, झांसी नगर निगम के उम्मीदवार को बदला है।
सपा ने कानपुर में वंदना वाजपेयी को महापौर पद का प्रत्याशी बनाया है। झांसी में रघुवीर चौधरी की उम्मीदवारी निरस्त करते हुए सतीश जतारिया को प्रत्याशी घोषित किया है। वह पूर्व विधायक हैं।
इसके पहले बुधवार को लखनऊ सहित आठ नगर निगम के महापौर उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी।
लखनऊ से वंदना मिश्रा, मेरठ से सीमा प्रधान, गोरखपुर से काजल निषाद, प्रयागराज से अजय श्रीवास्तव, शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा, फिरोजाबाद से मशरूर फातिमा और अयोध्या से आशीष पांडेय को प्रत्याशी बनाया गया है।