UP: गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने गोली मार दी है। डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल के नेतृत्व वाली यूपीएसटीएफ (UPSTF) की टीम के साथ हुई मुठभेड़ में मकसूदन के बेटे गुलाम नाम के एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई ये पूरी मुठभेड़ झांसी में हुई है। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। पुलिस ने इनके पास से विदेशी हथियार भी बरामद किए हैं।
कौन थे असद अहमद?
करीब एक महीने तक असद अहमद के खिलाफ कोई केस नहीं हुआ। हालांकि, 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की गोली मारकर हत्या करने वाले शूटरों के एक गिरोह का कथित रूप से नेतृत्व करने के बाद वह यूपी का मोस्ट वांटेड व्यक्ति बन गया। असद पूर्व गैंगस्टर और सांसद अतीक अहमद का तीसरा बेटा है। उसने कथित तौर पर पिछले अगस्त में अहमद के गिरोह को संभाला था। उसके दो बड़े भाइयों ने यूपी कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।
असद ने लखनऊ के एक टॉप स्कूल से पास किया था। वह पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहता था, लेकिन अधिकारियों द्वारा उसका पासपोर्ट मंजूर नहीं किए जाने के कारण वह ऐसा नहीं कर सका। पुलिस उसके पीछे नहीं थी। हालांकि, वह उमेश पाल को गोली मारते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
असद ने कथित तौर पर जेल से अतीक अहमद और अशरफ से निर्देश लिया, अपराधियों का एक बैंड इकट्ठा किया और उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी। वह और गिरोह के अन्य सदस्य पाल को गोली मारते देखे गए थे। उसे एसयूवी से निकलते और पिस्टल से पाल पर गोली चलाते देखा गया।