कौन होंगे 2026 के पहले धुरंधर? प्रभास की फिल्म में दिखेगा संजय दत्त का जलवा, इक्कीस में आखिरी बार दिखेंगे धर्मेंद्र

4 Min Read
कौन होंगे 2026 के पहले धुरंधर? प्रभास की फिल्म में दिखेगा संजय दत्त का जलवा, इक्कीस में आखिरी बार दिखेंगे धर्मेंद्र

नए साल का इंतजार अब बढ़ने लगा है और धुरंधर अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है। लेकिन अब नए साल में भी कुछ धमाकेदार फिल्में दर्शकों के इंतजार में हैं। सनी देओल, धर्मेंद्र दोनों अलग-अलग फिल्मों में नरजर आएंगे। साथ ही प्रभास के साथ संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं। वहीं दूसरी तरफ एक और जोड़ी है जिसकी फिल्म का भी बड़ा इंतजार है और वो हैं थालापति विजय, साथ में होंगे बॉबी देओल। अब देखना होगा कि इनमें से कौन साल 2026 के पहले महीने के धुरंधर या फिर कहा जाए तो बॉक्स ऑफिस के राजा बन पाते हैं। 

1 जनवरी को आएगी इक्कीस

इक्कीस फिल्म में धर्मेंद्र आखिरी बार नजर आएंगे, उनका बीते नवंबर निधन हो गया था। इसमें अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा लीड रोल में रहेंगे और 1 जनवरी को ही रिलीज हो रही है। इसमें जयदीप अहलावत, सिकंर खेर, नसीरुद्दीन शाह के बेटे विवान शाह भी नजर आएंगे। फिल्म को बनाया है श्रीराम राघवन ने जो किसी पहचान की मोहताज नहीं है और उन्होंने पहले भी अंधाधुंन, बदलापुर, एजेंट विनोद, जॉनी गद्दार और एक हसीना थी जैसी शानदार कहानियां डायरेक्ट कर चुके हैं। इससे पता चलता है कि कहानी के मास्टर डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने दर्शकों को बेहतरीन कहानी प्रजेंटेशन की उम्मीद है और कहानी भी सच्ची देशभक्ति की है। 

9 जनवरी को 2 दिग्गजों की टक्कर

9 जनवरी को 2 साउथ सुपरस्टार्स की भी फिल्में रिलीज हो रही हैं। पहला नाम तो प्रभास का है जो बाहुबलि और कल्कि जैसी कहानियों के नायक रहे हैं। अब ‘राजा साब’ बनकर सिनेमाघरों में आने वाले हैं। फिल्म 9 जनवरी को रिलीज हो रही है। इसमें प्रभास के साथ पूजा हेगड़े और संजय दत्त नजर आएंगे। बीते रोज ही प्रभास ने संजय दत्त की स्क्रीन प्रजेंस की तारीफ की है और धुरंधर में उनका जलवा भी साफ देखने को मिला है। संजय दत्त और प्रभास के साथ फिल्म राजा साब भी एक पैन इंडिया फिल्म बनती है और इसे टकराना होगा साउथ के ही एक और सुपरस्टार थालापति विजय से। वही विजय जिनकी एक झलक पाने के लिए 41 लोगों ने अपनी जान दांव पर लगाई थी और चली गई थी। विजय के करियर की ये आखिरी फिल्म है और इसके बाद उनका राजनीति में पदार्पण होने वाला है। 9 जनवरी को ही विजय की फिल्म जन नायकन भी रिलीज हो रही है। साथ ही खास बात है कि इसमें बॉबी देओल भी अहम रोल में नजर आएंगे। अब देखना होगा कि दोनों की जोड़ी पर्दे पर लोगों को कितनी पसंद आती है। 

22 जनवरी को रिलीज होगी बॉर्डर-2

अब बॉर्डर-2 का भी लोगों को इंतजार है और 1998 की जेपी दत्ता डायरेक्टेड फिल्म का सीक्वल है। इसमें सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन समेत कई बड़े एक्टर नजर आने वाले हैं। बीते दिनों सनी देओल की बॉर्ड-2 ने खूब कमाई की थी। इस फिल्म से मेकर्स को भी उम्मीदें हैं और दर्शकों को भी इंतजार है। अब देखना होगा कि इसकी कहानी क्या दर्शकों को वही जादू महसूस करा पाती है या नहीं। फिल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version