ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
क्यों सिद्धार्थ मल्होत्रा की मां ने उन्हें चप्पल से पीटा?
सिद्धार्थ ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी।जिसके बाद वो जल्द ही फिल्मों में भी आ गए।एक समय ऐसा था जब सिद्धार्थ की चप्पलों से पिटाई हुई थी जो उनकी मां ने की थी।

सिद्धार्थ ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी।जिसके बाद वो जल्द ही फिल्मों में भी आ गए।एक समय ऐसा था जब सिद्धार्थ की चप्पलों से पिटाई हुई थी जो उनकी मां ने की थी।आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म दिल्ली में हुआ।उन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई भी दिल्ली से ही की।जिसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद भगत सिंह कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई की।वहीँ पढाई करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग करने का फैसला किया।शुरुआत में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने निजी खर्चों के लिए मॉडलिंग शुरू की थी,लेकिन बाद में उन्होंने लंबे समय तक मॉडलिंग की दुनिया में काम किया।एक बार की बात है सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके घरवाले उन्हें लेकर बहुत परेशान रहा करते थे।सिद्धार्थ पढ़ने में बिल्कुल अच्छे नहीं थे और उनके घरवालों को लगता था कि वह फ्यूचर में कुछ नहीं कर पाएंगे।साथ ही उन्होंने बताया था कि वह स्कूली दिनों में पढ़ने में बहुत कमजोर थे और चूंकि वह मिडिल क्लास फॅमिली से थे तो उनके घर में पढ़ाई को बहुत अहमियत दी जाती है।इसके बाद सिद्धार्थ ने बताया कि जब वो 9th क्लास में थे, तब वो फेल हो गए थे।जिसके बाद उनकी मां ने उन्हें चप्पल से पीटा था।बता दें कि सिद्धार्थ के पिता को लगता था कि वह करियर की दौड़ में कहीं पीछे न रह जाएं और जब उन्हें फिल्मों में थोड़ी बहुत कामयाबी मिली तो पिता ने सुकून की सांस ली।सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी. जिसमें अपने स्टाइलिश लुक्स से उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री और अपने फैंस के दिलों में हंगामा मचा दिया था. ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हम सबको काफी ब्लॉकबस्टर मूवीज दी है. वहीं उनके करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट ‘एक विलेन’ मूवी को माना जाता है, सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. साथ ही उन्होंने ‘कपूर एंड संस’, ‘हंसी तो फंसी’, ‘शेरशाह’ जैसी फिल्मों में भी अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था.सिद्धार्थ रजत टोकस के साथ सीरियल पृथ्वीराज चौहान में भी नजर आए थे।लेकिन इस सीरियल से उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली।