क्राइम न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़
जहानाबाद में पत्नी की पीट-पीटकर कर हत्या
बिहार के जहानाबाद में बुलेट बाइक के लिए नवविवाहिता की हत्या कर दी गई है। मृतक महिला के पिता का कहना है

बिहार के जहानाबाद में नवविवाहिता की हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। विवाहिता के परिजनों ने पति समेत परिवार के अन्य छह लोगों पर मार पीट कर हत्या कर देने की प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया है। इस संबंध में नवादा जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के बारी गांव निवासी मृतिका के पिता कामता प्रसाद ने बताया कि मैंने अपनी बेटी प्रियंका कुमारी की शादी एक वर्ष पूर्व सुंदरपुर निवासी शिवकुमार से की थी। इधर कुछ दिनों से मेरे दमाद द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल एवं सोने की चेन की मांग की जा रही थी। हम लोग इस मांग को पूरा करने में असमर्थ थे जिसके कारण मेरे दामाद तथा परिवार के अन्य लोगों ने मेरी बेटी को प्रताड़ित कर पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।
