कब बदलेगी किस्मत? कैसा होगा लाइफ पार्टनर?
आज हम आपको भविष्यवाणी और एस्ट्रोलॉजी (Astrology) से जुड़े कुछ ऐसे ऐप्स (Apps) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें डाउनलोड करके आप करिअर से लेकर अपनी लव लाइफ तक, हर फील्ड की अपनी शंकाओं को मिटा सकेंगे..

आज भी हमारे देश में कई सारे ऐसे लोग हैं, जो भविष्यवाणी और एस्ट्रोलॉजी (Astrology) में विश्वास रखते हैं. अगर आप भी अपने करिअर से लेकर डेटिंग लाइफ तक, सभी के लिए भविष्यवाणी में मानते हैं, तो हमारे पास आपके लिए कुछ ऐसे शानदार ऐप्स (Apps) हैं, जो आपके हर सवाल का जवाब देंगे. आइए इन ऐप्स पर एक नजर डालते हैं.
Sanctuary ऐप
पहले ऐप, जिसके बारे में आज हम बात कर रहे हैं, उसका नाम सैंक्चूएरी (Sanctuary) ऐप है. ये उन लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है, जो डेली हॉरस्कोप (Daily Horoscope), टैरो-कार्ड रीडिंग (Tarot-Card Reading) और एस्ट्रोलॉजी (Astrology) में विश्वास रखते हैं. यहां आपको पेड रीडिंग्स का भी ऑप्शन मिल जाएगा और कई सारे प्रोफेशनल्स होंगे, जो सही तरह से आपको गाइड कर सकेंगे. इस ऐप को एंड्रॉयड और iOS, दोनों तरह के यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं.
TimePassages ऐप
टाइम-पैसेजेज (TimePassages) ऐप एक दिलचस्प एस्ट्रोलॉजी ऐप है जिसे गूगल प्ले और ऐप स्टोर, दोनों प्लेटफॉर्म्स से डाउनलोड किया जा सकता है. ये ऐप आपको बताएगा कि तारों में क्या चल रहा है और उसका आप पर क्या असर होगा. इतना ही नहीं, इस ऐप से आपको ग्रहों की दिशा और अपनी जन्मपत्री के बारे में भी काफी कुछ पता लग सकेगा.
Astrodita ऐप
एस्ट्रोडीटा (Astrodita) ऐप आपकी डेटिंग लाइफ को बिल्कुल झक्कास बना देगा. इस ऐप से आप अपने जन्म की तारीख, जगह और स्थान के हिसाब से अपने लिए एक सही पार्टनर को चुन सकते हैं जो आपसे सातों मूल विशेषताओं (Seven Core Traits) में मिलता हो. इन विशेषताओं में कम्यूनिकेशन, इन्टिमेसी और जीवन की फिलॉसोफी शामिल हैं. इस ऐप को आप ऐप स्टोर और प्ले स्टोर, दोनों से डाउनलोड कर सकते हैं.
The DailyHoroscope ऐप
अगर आप उन लोगों में से हैं, जो हर सुबह अखबार में अपना हॉरस्कोप पढ़ते हैं तो ‘द डेली-हॉरस्कोप’ (The DailyHoroscope) ऐप आपके लिए पर्फेक्ट है. इस ऐप पर आपको आपकी राशि (Sun sign) के हिसाब से आपके दिन की भविष्यवाणी के बारे में पता लग सकेगा. आप ऐप के थीम को अपने हिसाब से चेंज कर सकेंगे और साथ ही, भविष्यवाणियों को बाद में पढ़ने के लिए सेव भी कर पाएंगे. उस ऐप को भी एंड्रॉयड और ऐप्पल, दोनों तरह के स्मार्टफोन यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं.
Chaturanga Astrology Horoscope ऐप
अगर आप कुंडली और जन्मपत्री जैसी बातों में विश्वास रखते हैं और उनसे जुड़ी अपनी जिज्ञासाओं और सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो चतुरंग एस्ट्रोलॉजी हॉरस्कोप (Chaturanga Astrology Horoscope) ऐप आपके लिए ही बना है. इस ऐप पर आपको इस क्षेत्र के विशेषज्ञों से बात करने का मौका मिलेगा. आपकी जन्मपत्री से जुड़ा पहला सवाल तो फ्री होगा लेकिन उसके बाद आपको अपने हर सवाल के लिए कुछ पैसे देने होंगे.
ये हैं वो पांच ऐप, जो आपके हर सवाल का सटीक जवाब देंगे. अपनी सही भविष्यवाणी जानने के लिए तुरंत इन मोबाइल ऐप्स को डाउनलोड करें.