‘कश्मीर जाकर आतंकियों को खदेड़ देंगे’, पहलगाम हमले पर भड़के ओपी राजभर ने सरकार से मांगी इजाजत

3 Min Read
‘कश्मीर जाकर आतंकियों को खदेड़ देंगे’, पहलगाम हमले पर भड़के ओपी राजभर ने सरकार से मांगी इजाजत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के संस्थापक ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि सरकार अगर मौका दे तो राजभर समाज के लोग कश्मीर जाकर आतंकियों को खदेड़ देंगे। उन्होंने कहा कि राजभर समाज बंदूक उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बस सरकार की ओर हरी झंडी मिलने की देरी है, फिर हमलोग आतंकवादियों को वहां से खदेड़ देंगे।

अमित शाह से राजभर ने क्या कहा?

ओपी राजभर ने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा-‘मौका मिलेगा तो हम राजभर समाज भी बन्दूक उठाने को तैयार हैं,कश्मीर में जाकर आतंकियों को खदेड़ देंगे, हमलोगों ने पहले भी मुगलों को, अंग्रेजों को मारा है। सिर्फ हथियार मांगा है हमने, अमित शाह जी से भी हमने कहा तो वो बोले आप चिंता न करो कड़ी कार्रवाई होगी।’

देश विरोधी गतिविधियां जिन मदरसों में हो रही है उनपर कार्रवाई जारी है वहीं यूपी में मदरसों पर कार्रवाई से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा- UP के मदरसों में नोट छापने की बात प्रयागराज में सामने आई है, कुशीनगर में भी ऐसी घटना सामने आई है। उन्होंने कहा कि देश विरोधी गतिविधि और आतंकी फंडिंग की बात सामने आई तो कार्रवाई तो होगी ही ना। राज्य सरकार की ओर से लगातार कार्रवाई जारी है और आगे भी कार्रवाई होती रहेगी।’

अखिलेश यादव पर कसा तंज वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बारे में उन्होंने कहा-अखिलेश जी यही सोचते हैं कि न नौमन तेल होगा न राधा नाचेंगी, मलाई खाते वक़्त उनको ख्याल नहीं आता राजभर समाज का, कभी मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने एक पत्थर नहीं लगाया अब फालतू बात कर रहे हैं।

जाति जनगणना पर कही ये बात वहीं जाति जनगणना के मुद्दे पर ओपी राजभर ने कहा कि इस मुद्दे पर विपक्ष सिर्फ राजनीति करता है। यो लोग जब सत्ता में थे तब कभी बात नहीं की। अब जातीय जनगणना की इन्हें बहुत याद आ रही है। अखिलेश ने मुख्यमंत्री रहते हुए कभी एक पत्र लिखा? प्रधानमंत्री से कभी मिले नहीं इस मुद्दे पर? जो अपने बाप का नहीं हुआ, चाचा का नहीं हुआ, वो पिछडी जाति का क्या होगा?

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version