दर्जनों लापता कैब ड्राइवर्स की हत्या का खुलेगा राज? दिल्ली से सीरियल किलर गिरफ्तार

3 Min Read
दर्जनों लापता कैब ड्राइवर्स की हत्या का खुलेगा राज? दिल्ली से सीरियल किलर गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरके पुरम इलाके से एक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है। यह सीरियल किलर अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर कैब ड्राइवर्स की हत्या कर उनकी लाश को खाई में फेंकने के बाद कैब को नेपाल में बेच देता था। गिरफ्तार सीरियल किलर का नाम अजय लांबा है। 

गिरोह के तीन सदस्यों की तलाश तेज

पुलिस को इस गिरोह के तीन अन्य सदस्यों की तलाश है। अब तक चार कैब ड्राइवर्स की हत्या का पर्दाफाश हो चुका है। पुलिस को शक है कि दर्जनों मिसिंग कैब ड्राइवर्स की ह्त्या को भी इस सीरियल किलर ने अपने गैंग के साथ मिलकर अंजाम दिया है।

उत्तराखंड की पहाड़ियों में करते थे वारदात

सीरियल किलर और उसके तीन साथी रेंट पर कैब बुक करते थे फिर उत्तराखंड की पहाड़ियों में कैब को ले जाते थे। उत्तराखंड की पहाड़ियों में पहुंचने के बाद वे पहले ड्राइवर को बेहोश करते थे फिर उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर लाश को उत्तराखंड के पहाड़ों से गहरी खाई में फेंक देते थे।

कैब को पड़ोसी देश नेपाल में बेचते थे

किलर्स ड्राइवर की हत्या के बाद चारों सीरियल किलर्स कैब को नेपाल में बेच देते थे। अब तक एक कैब ड्राइवर्स का शव बरामद हुआ जबकि तीन कैब ड्राइवर्स के शव की तलाश जारी है। ये लोग अल्मोड़ा, हल्द्वानी, उधमसिंह नगर में कैब ड्राइवर्स की हत्या कर लाश को ठिकाने लगाते थे।

10 साल नेपाल में छिपा रहा

अजय लांबा नामक यह सीरियल किलर 10 साल नेपाल में छिपा रहा और वहां नेपाल मूल की लड़की से शादी कर ली। अजय लांबा दिल्ली में ड्रग्स के एक मामले में और उड़ीसा में एक बड़ी डकैती के केस में जेल पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस के मुताबिक अजय लांबा का यह गैंग वर्ष 2001 से दिल्ली और उत्तराखंड में एक्टिव था। गैंग का एक सदस्य धीरज अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। अजय लांबा से पूछताछ में और भी हत्याओं का खुलासा होने की संभावना है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version