मनोरंजन
क्या एक बार फिर बनेगी ‘राज-सिमरन’ की जोड़ी? काजोल ने शाहरुख खान संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ स्टार्स की पर्दे पर ऐसी जोड़ी बनी है कि फैंस उन्हें बार-बार देखना चाहते हैं।इन्ही में से एक जोड़ी है शाहरुख खान और काजोल की

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ स्टार्स की पर्दे पर ऐसी जोड़ी बनी है कि फैंस उन्हें बार-बार देखना चाहते हैं।इन्ही में से एक जोड़ी है शाहरुख खान और काजोल की बता दें कि ,इन दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है और बॉक्स ऑफिस पर भी छा गए।शाहरुख खान इन दिनों जहां अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर चर्चा में बने हैं तो काजोल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सलाम वेंकी’ को लेकर चर्चा में हैं।इस समय काजोल अपनी फिल्म के प्रमोशन को लेकर बिजी हैं।इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान के साथ काम करने के सवाल पर जवाब दिया है।बता दें कि कि शाहरुख खान और काजोल ने साल 2015 में आई फिल्म ‘दिलवाले’ में आखिरी बार काम किया था। काजोल ने शाहरुख खान संग काम करने पर दिया ये रिएक्शन? काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह शाहरुख खान के साथ काम करेंगी या नहीं।आपको बता दें कि काजोल से सवाल किया गया कि वह शाहरुख खान के साथ फ्यूचर में काम करेंगी।इस पर काजोल ने कहा कि फिलहाल इस तरह की अभी कोई प्लानिंग नहीं। इस बारे में पहले शाहरुख खान से सवाल पूछा जाना चाहिए।इस समय मेरे पास कोई ऐसी फिल्म की कहानी नहीं है जिसमें मैं और शाहरुख खान एख साथ दिखाई दें। लेकिन फ्यूचर में अगर ऐसा होता है तो वह जरूर शाहरुख खान के साथ दोबारा काम करना चाहेंगी। शाहरुख खान और काजोल ने साथ की ये फिल्में दरअसल शाहरुख खान और काजोल ने ‘बाजीगर’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘माई नेम इज खान’ और ‘दिलवाले’ जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है।