Follow
नई दिल्ली। 6 सितंबर को रिलीज होने वाली कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ सेंसर प्रमाण पत्र की वजह से अटकी। फिल्म निर्माता कंपनी ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया मगर वहां भी मायूसी हाथ लगी। देश के कई हिस्सों में सिख संगठनों ने कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का विरोध कर रहे हैं।
मप्र हाईकोर्ट में भी फिल्म के खिलाफ याचिका दाखिल की गई है। अब फिल्म की रिलीज को स्थगित कर दिया गया है। भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने आज यानी शुक्रवार को यह घोषणा की। बकौल कंगना फिल्म की रिलीज में देरी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के लंबित प्रमाणन की वजह से हो रही है।
जल्द घोषित की जाएगी नई तारीख
Actress ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा कि भारी मन से मैं यह घोषणा करता हूं कि मेरी निर्देशित फिल्म ‘इमरजेंसी’ स्थगित कर दी गई है। हम अब भी सेंसर बोर्ड से प्रमाणन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। नई रिलीज की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। आपकी समझ और धैर्य के लिए धन्यवाद।
With a heavy heart I announce that my directorial Emergency has been postponed, we are still waiting for the certification from censor board, new release date will be announced soon, thanks for your understanding and patience 🙏
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 6, 2024
फिल्म के खिलाफ सिख संगत की याचिका
फिल्म को अभी तक सेंसर प्रमाणपत्र नहीं मिला है। फिल्म की निर्माता जी इंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इसमें सेंसर बोर्ड को तुरंत प्रमाण पत्र जारी करने की अपील की गई थी, मगर हाईकोर्ट ने तुरंत प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश देने से मना कर दिया, क्योंकि यह मामला मप्र हाईकोर्ट में भी लंबित है।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड को सभी आपत्तियों पर 18 अगस्त तक निर्णय लेने को कहा है। सिख संगत ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में फिल्म को चुनौती दी है। सिख संगत ने फिल्म और इसके ट्रेलर पर आपत्ति दर्ज कराई है।