उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ललितपुर
ललितपुर में रोडवेज बस से महिला का मंगलसूत्र हुआ चोरी
रोडवेज बस से महिला का मंगलसूत्र हुआ चोरी

एक महिला थाना तालबेहट के ग्राम कड़ेसराकला से ललितपुर के ग्राम रोड़ आ रही थी।वहीँ रिश्तेदारी में महिला को जैसे ही पता चला कि उसका मंगलसूत्र उसके गले से गायब है तो महिला हड़बड़ा गई एवं शोर-शराबा करते हुए रोने लगी, तभी बस में मौजूद कुछ सम्मानित व्यक्तियों ने बस चालक से निवेदन किया कि बस को पुलिस की संरक्षण में ले चलो।जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की लेकिन मंगलसूत्र नहीं मिला,जिसके बाद महिला रोती गिड़गिड़ाती रही।फिलहाल महिला ने बताया कि मंगलसूत्र की कीमत लगभग 40 हजार है।