कन्नौजदेशब्रेकिंग न्यूज़
कन्नौज में बाल पोषाहार न मिलने से महिलाओं ने प्रदर्शन कर जताई नाराजगी
कन्नौज जिले में बाल पोषाहार का वितरण गर्भवती महिलाएं व जन्म से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों को सरकार द्वारा दिया जा रहा है

आपको बताते चले कि सौरिख ब्लाक के खड़नी क्षेत्र के गुबरिया गांव आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों के साथ महिलाएं पहुंची। बच्चों का राशन न मिलने से प्रदर्शन किया। महिलाओं ने आंगनवाडी कार्यकत्री पर राशन ना देने का आरोप भी लगाया। सोनी पत्नी नवीन ने बताया करीब 4 माह से राशन नहीं मिला है। जब राशन लेने पहुंचते हैं तो वह हमसे अभद्रता के साथ पेश आती हैं। इसी संबंध में छाया पत्नी राजकुमार ने बताया हम गर्भवती हैं। हमें भी करीब 3 माह से राशन नहीं मिला है। जब राशन के लिए आंगनबाड़ी से बात की तो उन्होंने दस्तावेज लाने की बात कही। पीड़िता ने जानकारी देते हुए बताया आधार कार्ड के लिए ₹2000 भी खर्च किए हैं पर अभी तक आधार कार्ड नहीं बना है। जब हम रिसीविंग लेकर उनके पास पहुंची तो उन्होंने राशन न देने से इनकार कर दिया।