
अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के तस्वीर महल पर महिलाओं का गुस्सा चरम पर देखने को मिला आक्रोशित महिलाओं ने शराबियों को जमकर धुना, धुनाई का वीडियो लोगों ने अपने कैमरों में कैद कर लिया जो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है पूरा वाकया एसएससी ऑफिस के निकट तस्वीर महल का है जहां ईसाई कब्रिस्तान के बाहर शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है शराबियों का आतंक यहां हमेशा देखने को मिलता है शराबी शराब पीकर यहां जमकर आतंक काटते हैं जिससे स्थानीय लोग परेशान होते हैं खासा गुस्सा महिलाओं में देखने को मिलता है क्योकि महिलाएं शराबियों के कारण छेड़छाड़ का शिकार होती हैं जिसकी शिकायत कई बार पुलिस को कर दी गई है फिर भी कोई कार्रवाई नजर नहीं आती हैं | आज आक्रोशित महिलाओं ने कब्रिस्तान के बाहर शराब पी रहे शराबियों को जमकर धुना और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया धुनाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है |
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव