पिछले एक महीने में कोरोना के संक्रमण में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है। जनवरी-फरवरी में कोविड के केस काबू में थे, लेकिन मार्च में कोरोना ने काफी तेज रफ्तार पकड़ी। आंकड़े बताते हैं कि मार्च के महीने में देश में संक्रमण के कारण मृत्यु के आंकड़ों में 114 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कोविड के कई वेरिएंट अब तक गंभीर समस्या बन चुके हैं। इस बार ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट XBB.1.16 को कारण माना जा रहा है। इस वैरिएंट में म्यूटेशन अन्य ओमिक्रॉन वैरिएंट्स से अधिक संक्रामक हैं।
इसके अलावा पिछले कुछ वर्षों में मानसिक स्वास्थ्य, डायबिटीज और हृदय संबंधी रोगों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले कुछ मामलों को देखकर पता चलता है कि जिम जाने वाले या शारीरिक फिटनेस पर ध्यान देने वालों में हृदयाघात का जोखिम बढ़ा है। स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं से लोगों को बचाने, उन्हें स्वास्थ्य के लिए जागरूक करने और सेहतमंद रहने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वैश्विक स्तर पर विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। आज दुनियाभर में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है।
कोविड समेत कई गंभीर बीमारियों का जोखिम पिछले वर्षों में अधिक बढ़ा है, लेकिन उसके पहले ही विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने की शुरुआत कर दी गई थी।