ब्रेकिंग न्यूज़
हमीरपुर में इचौली महोत्सव में देश विदेश के पहलवानों ने दिखाए दांव पेंच
हमीरपुर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तीन दिवसीय इचौली महोत्सव का आयोजन किया गया

हमीरपुर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तीन दिवसीय इचौली महोत्सव का आयोजन किया गया,जिसमें आयोजित चौधरी रणजीत सिंह मेमोरियल वॉलीबाल प्रतियोगिता के अंतिम दिन मेहवाल हॉस्टल प्रयागराज व कम्बाइंड हॉस्टल उत्तर प्रदेश के बीच वॉलीबाल का फाइनल मैच खेला गया, तो वहीं दूसरी तरफ दूर दराज से आये नामी गिरामी पहलवानों ने कुश्ती के दाँव पेंच दिखाकर खूब इनाम बटोरा। आपको बता दें कि हमीरपुर के मौदहा विकास खंड अंतर्गत इचौली में चौधरी पहलवान सिंह की स्मृति में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय इचौली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव के आयोजक पूर्व सदर विधायक युवराज सिंह की देख रेख में सम्पन्न हुआ .इसके पूर्व इनके पिता ब्रजराज सिंह द्वारा इसकी नींव रखी थी जिसका आयोजन निरंतर होता आ रहा है।इस कार्यक्रम के अंतिम दिन बॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच हुआ .जिसमें कड़े मुकाबले के बीच मेहवाल हॉस्टल प्रयागराज ने कम्बाइंड हॉस्टल को दो एक से हराकर ट्राफी अपने नाम कर लिया। महोत्सव में अंतिम दिन इनामी दंगल का आयोजन किया गया .जहां अयोध्या, राजस्थान, हरियाणा, नेपाल, मथुरा, व क्षेत्रीय पहलवानों ने अपने दाँव दिखाकर मौजूद हजारों लोगों की तालियां बटोरी। पूर्व एम एल सी जयवंत सिंह ने कहा की आज की युवा पीढ़ी नशा की ऒर जा रही हैं ऐसा नहीं हैं की हमारे देश में आज भी प्रतिभाओ की कमी नहीं हैं सिर्फ उन्हें रास्ता दिखने की जरूत हैं। रिपोर्ट- आदित्य त्रिपाठी हमीरपुर